10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिम्स शासी परिषद की बैठक: प्राइवेट प्रैक्टिस पर होगी सख्त कार्रवाई, रिम्स को बनाएंगे बेहतरीन संस्थान, बोले मंत्री डॉ इरफान अंसारी

RIMS Governing Council Meeting: रिम्स शासी परिषद की बैठक में शनिवार को 16 एजेंडों की समीक्षा की गयी. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि रिम्स को देश का बेहतरीन संस्थान बनाने की तैयारी की जा रही है. बहुत जल्द रिम्स में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा. सरकारी ड्यूटी के दौरान बाहर प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

RIMS Governing Council Meeting: रांची-झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) में आज शनिवार को रिम्स शासी परिषद की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने की. इसमें 16 एजेंडों की समीक्षा की गयी. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि वे रिम्स को देश के बेहतरीन संस्थानों की श्रेणी में लाना चाहते हैं. यह तभी संभव है जब सभी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी गंभीरता से अपनी भूमिका निभाएं. सरकारी ड्यूटी के दौरान बाहर प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बहुत जल्द रिम्स में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 9 अक्टूबर 2025 को होगी. इसमें शेष प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

MRI मशीन की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश


बैठक में 16 प्रमुख एजेंडों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. इनमें परचेजिंग में देरी और उससे उत्पन्न समस्याएं, ट्रॉमा सेंटर की सुविधाएं और खामियां, रखरखाव की व्यवस्था और खराब वेंटिलेटरों की स्थिति, आवश्यक मशीनों की खरीद और उपयोग, इलाज की वर्तमान स्थिति और सुधार की रूपरेखा पर चर्चा की गयी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने रिम्स निदेशक को MRI मशीन की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया.

प्राइवेट प्रैक्टिस पर होगी सख्त कार्रवाई-मंत्री


झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सरकारी ड्यूटी के दौरान बाहर प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बीसीसीएल के ब्लॉक-2 न्यू मधुबन वाशरी में बड़ा हादसा, क्षेत्र में अफरा-तफरी

रखरखाव और साफ-सफाई पर विशेष फोकस करें


ट्रॉमा सेंटर में खराब पड़े वेंटीलेटरों को बदलने/मरम्मत करने, बिल्डिंग की मरम्मत और साफ-सफाई को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया.

कई मुद्दों पर रिम्स निदेशक को दिए गए हैं निर्देश-अपर मुख्य सचिव


अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि रिम्स निदेशक को कई मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. आने वाले समय में रिम्स में ठोस बदलाव नजर आएगा.

रिम्स शासी परिषद की बैठक में ये थे मौजूद


रिम्स शासी परिषद की बैठक में जस्टिस अमरेश्वर सहाय, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, रिम्स निदेशक डॉ प्रो राजकुमार, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति, रिनपास निदेशक, वित्त विभाग के प्रधान सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel