21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro Crime: अंतरप्रांतीय चोर गिरोह के मुख्य सरगना मछली अंसारी समेत 5 अरेस्ट, 3 लाख कैश और सोने-चांदी के जेवरात बरामद

Interstate Thief Gang: बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने शनिवार को कैंप दो स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि टीम गठित कर अंतरप्रांतीय चोर गिरोह के मुख्य सरगना मछली अंसारी समेत पांच चोरों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. धनबाद के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर इन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी निशानदेही पर तीन लाख सात हजार छह सौ रुपए नकद के साथ सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए.

Interstate Thief Gang: बोकारो, रंजीत कुमार-बोकारो में ही नहीं, झारखंड और बंगाल के कई जिलों में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले अंतरप्रांतीय गिरोह के मुख्य सरगना राजू अंसारी उर्फ मछली अंसारी सहित पांच चोरों को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी चोरों को बोकारो पुलिस ने शुक्रवार की रात धनबाद के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनकी निशानदेही पर तीन लाख सात हजार छह सौ रुपए नकद के साथ सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए. यह जानकारी शनिवार को बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने कैंप दो कार्यालय में प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी. मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

मछली अंसारी पर 55 केस दर्ज


गिरफ्तार चोरों में मुख्य सरगना राजू अंसारी उर्फ मछली अंसारी, फैयाज अंसारी, आबिद अंसारी, राहुल कुमार वर्मा व रवि रंगराव शिंदे शामिल हैं. इसमें तीन चोरों पर झारखंड और बंगाल के विभिन्न थानों में 99 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें मछली पर 55, फैयाज पर 25 और आबिद पर 19 केस दर्ज है.

चोर सरकारी आवास को बनाते थे निशाना-एसपी


बोकारो एसपी ने बताया कि कुछ महीने से बोकारो जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी आवास रेलवे कॉलोनी बालीडीह, एक्सप्लोसिव कॉलोनी गोमिया, सिचाई कॉलोनी बीटीपीएस, सीसीएल कॉलोनी दुग्दा, बीसीसीएल कॉलोनी चंद्रपुरा सहित अन्य स्थानों के सरकारी आवासों में चोरी की घटना हुई. इसे लेकर बालीडीह, गोमिया, बीटीपीएस, दुग्दा, चंद्रपुरा थाना में चोरी के कई कांड दर्ज किए गए थे. सभी कांड के उद्भेदन के लिए मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता और बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम में 14 तेजतर्रार पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें: रिम्स शासी परिषद की बैठक: प्राइवेट प्रैक्टिस पर होगी सख्त कार्रवाई, रिम्स को बनाएंगे बेहतरीन संस्थान, बोले मंत्री डॉ इरफान अंसारी

निशानदेही पर बरामद सामानों की सूची


गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से निशानदेही पर बरामद सामान में नगद तीन लाख सात हजार छह सौ रुपए, सोना 97 ग्राम, चांदी गलाया हुआ करीब एक किलोग्राम, चांदी की पायल 15 जोड़ा, चांदी की बिछिया चार जोड़ा, चांदी की सिकरी एक पीस, चांदी का सिक्का 20 बीस, मोटरसाइकिल दो, सोना गलाने वाला गैस सिलेंडर व पाइप, सोना तौलने वाला एक तराजू, सात पीस मोबाइल, ताला तोड़नेवाला लोहे का दो पीस औजार, बड़ा साइज का स्क्रू ड्राइवर शामिल है.

गिरोह को पकड़नेवाले पुलिस अधिकारी और जवान


छापामारी दल में बालीडीह थाना इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, बीटीपीएस थाना प्रभारी पींकू यादव, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, पुअनि मनोज कुमार, पुअनि संदीप कुमार, पुअनि वीरमणि कुमार, पुअनि शशिकान्त ठाकुर, पुअनि अजय कुमार राय, पुअनि जितेन्द्र कुमार यादव, पुअनि पुष्पराज कुमार, सअनि अजय कुमार पासवान, आरक्षी बैजनाथ राउत, अमित कुमार सिंह, सौरभ कुमार सिंह शामिल थे.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel