पिपरवार. दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सोमवार शाम पिपरवार पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च पिपरवार थाना से प्रारंभ हो कर बचरा बाजारटांड़ स्थित दुर्गा पूजा पंडाल होते बचरा जामा मस्जिद तक गया. इसमें काफी संख्या में दंगा रोधी टीम के सदस्य भी शामिल थे. पूजा पंडाल व मेला का निरीक्षण करने के बाद एसडीपीओ ने कहा कि चतरा जिला पुलिस द्वारा शांति पूर्वक पूजा संपन्न कराने को लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. ये सुरक्षा बल पालियां बदल-बदल कर मेला की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहेंगे. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर उत्तम तिवारी, थाना प्रभारी अभय कुमार सहित काफी संख्या में सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

