रांची. होटल प्रबंधन संस्थान (आइएचएम) रांची में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जीत हासिल करनेवाली महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम हुआ. इसका नाम दिया गया था पिंक फीस्ट. आइएचएम के प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने बताया कि यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर किया गया. कार्यक्रम में प्रतीक जैन, डॉ रणवीर सिंह राणा, डॉ संदीप कुमार, विकास कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार, शुभलता शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए. कैंसर योद्धा डॉ सुष्मिता पांडे व शिल्पी सिन्हा ने कैंसर की पहचान के बाद से जीत हासिल करने तक के अनुभव को साझा किया.
विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
इस दौरान विद्यार्थियों के बीच पिंक फीस्ट प्रतियोगिता हुई. बेकरी, रेस्टोरेंट एवं किचन विभाग की प्रतियोगिता में सुमित कुमार मॉकटेल विजेता, बेकरी में अराध्या जेना प्रथम और माही तोमर को द्वितीय पुरस्कार मिला. किचन में विक्की कुमार सिन्हा को प्रथम पुरस्कार तथा आयुषी श्रेष्ठा मेहता को द्वितीय पुरस्कार मिला. इस अवसर पर विनीत सिन्हा, धीरेंद्र तिउ आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है