बेड़ो.
भाई-बहन के अगाध प्रेम का पर्व करम पूजा बुधवार को प्रखंड व आसपास के क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया. करम को लेकर प्रखंड क्षेत्र के आदिवासियों ने गांव के अखरा, कई लोगों ने घर के आंगन में करम डाली को गाड़ कर तो कई लोगों ने महादानी मंदिर प्रांगण स्थित करम के पेड़ के समीप सामूहिक रूप से पूजा की. साथ ही बहनों ने भाईयों की सलामती के लिए निर्जला व्रत रखीं. करम डाली के पास बैठकर व्रतियों ने करमा-धरमा दो भाई बहन की अगाध प्रेम की कहानी सुनीं. वहीं भाइयों की लंबी उम्र के लिए बहनों ने करम डाली में रक्षा सूत्र बांधा. वहीं रात भर करम डाली के समक्ष ढोल, नगाड़ा व मांदर की थाप पर गीत व नृत्य किये. सदानों ने भी प्रकृति पर्व पर पूजा-अर्चना कर बेहतर फसल, सुख-शांति, समृद्धि की कामना की. करम पूजा को लेकर घरों को सुंदर ढंग से सजाने के साथ-साथ अखरा और पूजा स्थल को भी रंग-बिरंगी प्रकाश, फूल व कपड़ों से सजाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

