रांची. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने कहा है कि चुनाव आयोग ने बिहार के साथ घाटशिला उपचुनाव की घोषणा कर दी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि एक समय जंगल राज झेल रहे बिहार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास, गरीब कल्याण, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुशासन की नयी गाथा लिखी है. श्री सोरेन ने कहा कि दूसरी ओर घाटशिला की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर है. उन्होंने एक सबर आदिवासी की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि एम्बुलेंस के अभाव में उसे अपनी बीमार पत्नी को कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ा. ऐसी परिस्थिति को बदलना होगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि झारखंड में झूठे मुकदमों का एक नया पैटर्न शुरू हो गया है. सवाल उठाने वालों पर मुकदमे किये जाते हैं, न्याय मांगने वालों को कानूनी शिकंजे में घेरा जाता है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर आदिवासियों और मूलवासियों की जमीन लूटने के मामलों पर आंख मूंदे बैठी है. प्रदेश की बदलती डेमोग्राफी भी सरकार को दिखाई नहीं देती. इस जंगल राज के खिलाफ जनता को एकजुट होने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

