19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदी में वाहन धुलाई कर पानी को प्रदूषित कर रहे हैं लोग

प्रतिबंध के बावजूद लोग बचरा में सपही नदी को प्रदूषित कर रहे हैं.

पिपरवार. प्रतिबंध के बावजूद लोग बचरा में सपही नदी को प्रदूषित कर रहे हैं. चंद रुपये बचाने के चक्कर में लोग नदी में वाहनो की धुलाई कर पानी को विषाक्त बना रहे हैं. राय कोलियरी के निकट सपही नदी में रोजाना लोगों को वाहन धोते देखा जा सकता है. दु:खद बात यह है कि इसी प्रदूषित पानी को सीसीएल के आवासीय परिसरों में आपूर्ति की जाती है. वाहनो से निकलने वाले ल्यूबरिकेंट से लोगों को पेट जनित कई रोग हो सकता है. वहीं, नदी के जलीय-जीवों के अस्तित्व पर भी खतरा उत्पन्न हो सकता है. ऐसे वाहनो के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई भी नहीं की जाती है. कई बार तो सरकारी गाड़ियों को भी नदी में धोते देखा गया है. इस पर न तो प्रशासन संज्ञान लेता है और न ही सीसीएल प्रबंधन. यहां पर एनजीटी की भूमिका तो पूरी तरह गौण नजर आती है. जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष छठ पूर्व की सफाई के बाद अक्सर यह नजारा देखने को मिलता है. वाहन आसानी से नदी तक पहुंच जाते हैं. पिछले कई वर्षों से छठ महापर्व के बाद झूला पुल व नदी संपर्क क्षेत्र में प्रबंधन द्वारा ट्रेंच खोद दिया जाता था, जिससे कि वाहन नदी तक नहीं पहुंच सके. परंतु, इस बार ट्रेंच नहीं बनाने से वाहनो को नदी में धुलाई की जा रही है. सीसीएलकर्मियों ने प्रबंधन से नदी जानेवाले रास्ते में ट्रेंच खोदने व जल प्रदूषण के रोकथाम के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है.

प्रदूषित पानी की आपूर्ति सीसीएल के आवासीय परिसरों में की जाती है

इस बार नदी संपर्क क्षेत्र में प्रबंधन ने ट्रेंच नहीं खोदा है, नदी तक जा रही कारें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel