रांची.
रिम्स में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को रेडियोलॉजी जांच में अब राहत मिलने की उम्मीद है. निदेशक डॉ राजकुमार ने सोमवार को अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और रेडियोलॉजी विभाग में लंबी कतारें देख तत्काल मशीनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि मरीजों की संख्या के अनुपात में जांच मशीनें बेहद कम हैं, जिससे मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. निदेशक ने तत्काल नयी मशीनें इंस्टॉल कराने और आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त मशीनें खरीदने का आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान सेंट्रल लैब के पास उत्पन्न समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया. वहीं, ओपीडी ब्लॉक के शौचालयों की दयनीय स्थिति पर निदेशक ने नाराजगी जतायी और भीड़ को ध्यान में रखते हुए नये शौचालयों के निर्माण का आदेश दिया. प्रस्तावित शौचालयों में पांच पुरुष व पांच महिला शौचालय शामिल होंगे.साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं पर भी सख्ती
अस्पताल परिसर में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए निदेशक ने रिम्स पीएचइडी विभाग को त्वरित और स्थायी समाधान सुनिश्चित करने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने लिफ्ट के बार-बार खराब होने की शिकायत पर लिफ्टमैन की नियुक्ति का भी निर्देश दिया ताकि मरीजों व तीमारदारों को असुविधा न हो. निरीक्षण के दौरान रिम्स अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है