Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri X Review: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ आज यानी 25 दिसंबर को रिलीज हो गई है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसका निर्देशन समीर विद्वान ने किया है. कार्तिक और अनन्या एक बार फिर से साथ आए है और दर्शकों को उनकी जोड़ी पसंद आ रही है. साल 2019 में दोनों ‘पति पत्नी और वो’ में नजर आए थे. अब उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म को लेकर एक्स पर रिव्यूज आने लगे हैं. आइए दर्शकों की राय फिल्म के बारे में जानते हैं.
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का एक्स रिव्यू
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी‘ का रिव्यू करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, प्योर लव-एक रोमांटिक फिल्म जो अपने दिल, ईमानदारी और इमोशनल सादगी की वजह से काम करती है. हल्की-फुल्की, मजेदार और रोमांटिक. केमिस्ट्री बहुत अच्छी बनती है, किरदार अच्छे से दिखाए गए हैं और फिल्म आपको बांधे रखती है. दूसरा हाफ ज्यादा इमोशनल और इंटेंस. ड्रामा स्वाभाविक रूप से बढ़ता है, परफॉर्मेंस और मजबूत होती हैं, और कहानी आखिर तक अपनी पकड़ बनाए रखती है.कार्तिक आर्यन ने एक ईमानदार और आकर्षक परफॉर्मेंस दी है, जिसमें उन्होंने रोमांस और इमोशन को बखूबी बैलेंस किया है. अनन्या पांडे ने अपनी मैच्योर और ग्रेसफुल एक्टिंग से सरप्राइज किया है, जिसमें उनकी ग्रोथ और इमोशनल डेप्थ साफ दिखती है.
Just Watched #TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri
— Ravi Chaudhary (@BURN4DESIRE1) December 24, 2025
Rating ⭐⭐⭐⭐/5 REVIEW 👇
Pure love–romantic film that works because of its heart, honesty, and emotional simplicity.
Directions – Sameer Vidwans handles the film with maturity and sensitivity. His direction keeps the romance… pic.twitter.com/u7RSU40RTv
फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने फिल्म को दिए कितने स्टार?
फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने फिल्म का रिव्यू करते हुए अपने एक्स पर लिखा, 2025 की क्लासी और क्रेजी रोम-कॉम. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने पूरी तरह से शो चुरा लिया. म्यूजिक इसकी खासियत है, खासकर हमदोनों. शानदार पल, खासकर दूसरे हाफ में. सपोर्टिंग एक्टर्स ने भी बहुत अच्छा परफॉर्म किया. उमैर ने फिल्म को पांच में से चार स्टार दिए.
First Review #TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri : Classy & Crazy RomCom of 2025. @TheAaryanKartik & @ananyapandayy Stole the Show all the way. Music is the USP specially #HumDono. Terrific moments specially in 2nd half. Supporting actors also performed very well. Go for it !
— Umair Sandhu (@UmairSandu) December 24, 2025
🌟🌟🌟🌟 pic.twitter.com/bgZ5zA0F97
यह भी पढ़ें- Ikkis First Review: अमिताभ बच्चन ने ग्रैंडसन अगस्त्य नंदा की फिल्म का किया पहला रिव्यू, कहा- हर शॉट में परफेक्शन

