पलामू, चंद्रशेखर सिंह: पलामू जिले के उंटारी थाना क्षेत्र के डेवडर बिंदुआ गांव में एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना शुक्रवार देर शाम की है. 17 वर्षीय किशोरी अपने प्रेमी से विवाह करना चाहती थी, लेकिन परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी.
परिवार में शोक का माहौल, मां से विवाद बना मौत का कारण
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी. इस दौरान उनकी मां ने उसे देख लिया और गुस्से में आकर जोरदार थप्पड़ मार दी. इस बात से नाराज होकर किशोरी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगा ली. जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आई, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि उसने अपनी जान दे दी है.
Also Read: Water Crisis In Jharkhand: झारखंड में जल संकट से निबटने का हेमंत सोरेन सरकार का क्या है एक्शन प्लान?
पुलिस कर रही है मामले की पूरी जांच
घटना की सूचना मिलते ही उंटारी थाना प्रभारी प्रदीप दुबे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला का लगा रहा है. लेकिन हम दूसरे पहलु से भी जांच कर रहे हैं.