रांची. होटवार स्थित खेलगांव में मई में होनेवाली सिकोकई ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप का शुक्रवार को पोस्टर जारी किया गया. दिल्ली में किओ नेशनल कराटे चैंपियनशिप के दौरान कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष हांशी भरत शर्मा ने पोस्टर का विमोचन किया. श्री शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन रांची में किया जा रहा है. इसकी मेजबानी झारखंड को दी गयी है, ताकि झारखंड के खिलाड़ी बढ़-चढ़ कर इसमें हिस्सा लें और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में राज्य और देश के लिए पदक जीत सकें. ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि दूसरी बार सिकोकई ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप की मेजबानी झारखंड को दी गयी है. इस प्रतियोगिता में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के जज और रेफरी शामिल होंगे. पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में शिहान पंकज कांबली व शिहान मीर खादेम अली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वेलेंटीना वालेना अन्य पदाधिकारीगण एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है