23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : एक देश एक चुनाव की अवधारणा में देश का समग्र विकास संभव : संजय सेठ

रोटरी हॉल में एक देश एक चुनाव पर चर्चा

रांची. फोरम फॉर अवेयरनेस ऑफ नेशनल सिक्योरिटी झारखंड इकाई व रोटरी क्लब ऑफ रांची की ओर से गुरुवार को रोटरी क्लब सभागार में एक देश एक चुनाव विषय पर संगोष्ठी हुई. मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि एक देश एक चुनाव की अवधारणा में देश का समग्र विकास संभव है. इससे न केवल आर्थिक संसाधनों की बचत होगी बल्कि समय की बचत से प्रशासनिक व्यवस्था सुचारु चल सकेगी. 2024 के चुनाव में लगभग एक लाख करोड़ रुपये खर्च हुए. कई योजनाओं व विकास की गति भी धीमी पड़ी. देश में पांच साल में 1012 दिन आचार संहिता लागू रहती है. जिससे विकास कार्य की गति प्रभावित होती है. इस गहन विषय पर पक्ष-विपक्ष दोनों को गंभीर चर्चा प्रारंभ करनी चाहिए. यह किसी पार्टी का विषय नहीं, देश के लोकतंत्र का विषय है. हम इसकी चर्चा छोटे-छोटे समूह में सब जगह एकत्र होकर करें. विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि इस विषय पर राजनीति नहीं बल्कि चर्चा हो. लोग मंथन करें. हम कल्पना करें कि एक बार चुनाव हो, तो कितना अच्छा रहेगा. चुनाव आचार संहिता की वजह से कई दैनिक कार्य बाधित होते हैं. विकास रुक जाता है. आम आदमी को परेशानी होती है. बचे हुए समय का उपयोग अन्य कार्यों में करें, तो राष्ट्र का विकास संभव है. पूर्व राज्य सभा सांसद अजय मारू ने कहा कि देश से संबंधित मुद्दों पर हम सभी एक हों. कार्यक्रम की अध्यक्षता फैंस के अध्यक्ष पवन बजाज ने की. मौके पर रथीन भद्रा, आदित्य मल्होत्रा, अमित अग्रवाल, प्रमोद सारस्वत, रोटरी क्लब ऑफ रांची के अध्यक्ष गौरव बागराय, राजेश जायसवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel