22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : पुष्प वर्षा से नगर कीर्तन का स्वागत

गुरुनानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार की दोपहर तीन बजे के बाद गुरुद्वारा मैदान से नगर कीर्तन निकाला गया.

प्रकाश पर्व पर निकला नगर कीर्तन, पूरे मार्ग में हुआ साध-संगत का स्वागत

पांच प्यारों की अगुवाई में सजी पुष्प सवारी, गतका पार्टी का प्रदर्शन बना आकर्षण का केंद्र

दीवान में गूंजे भक्ति के स्वर, साध-संगत में बंटा लंगर

रांची. गुरुनानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार की दोपहर तीन बजे के बाद गुरुद्वारा मैदान से नगर कीर्तन निकाला गया. पुष्प सवारी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को विराजमान कर यह नगर कीर्तन पांच निशानचियों और पांच प्यारों की अगुवाई में प्रारंभ हुआ. साध-संगत पूरे मार्ग में शबद-कीर्तन करते हुए आगे बढ़ती रही. नगर कीर्तन का जुलूस मेट्रो गली, रातू रोड, प्यादा टोली, महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, शास्त्री मार्केट, अलबर्ट एक्का चौक, सरजना चौक, डेली मार्केट, चर्च कॉम्प्लेक्स, रोशपा टावर, लाला लाजपत राय चौक होते हुए पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर पहुंचा, जहां अरदास के साथ इसका समापन हुआ. अंत में श्री गुरु सिंह सभा की ओर से लंगर का आयोजन किया गया. रास्ते भर साध-संगत और विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं ने नगर कीर्तन का गर्मजोशी से स्वागत किया.

गतका पार्टी और बैंड ने मोहा मन

पंजाब की निशान-ए-खालसा गतका पार्टी का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा. साहसिक खेलों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, कमड़े के बच्चों ने बैंड की मधुर धुनों से सभी का ध्यान आकर्षित किया. गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल, पीपी कंपाउंड के एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासित परेड की प्रस्तुति दी. नगर कीर्तन में खालसा पंजाब बैंड, हसदा पंजाब पाइप बैंड, ढोल-नगाड़े व अन्य बैंड पार्टियां भी शामिल थीं.

विभिन्न संगठनों ने लगाया सेवा शिविर

मेट्रो गली दुकानदार संघ, भाजपा रांची महानगर, आरआर स्पोर्टिंग क्लब, स्व किशोरी यादव मंच, श्री श्री काली पूजा समिति, श्री महावीर मंडल, सूरज संगम, रामनवमी श्रृंगार समिति, थोक वस्त्र विक्रेता संघ, कुंजलाल स्ट्रीट एसोसिएशन, गांधी चौक दुकानदार समिति, शास्त्री मार्केट एसोसिएशन, चडरी सरना समिति, पंजाबी हिंदू बिरादरी, विश्व हिंदू परिषद, चंद्रशेखर आजाद समिति, डेली मार्केट एसोसिएशन, अंजुमन इस्लामिया कमिटी, चर्च कॉम्प्लेक्स दुकानदार समिति, सिंधी पंचायत सभा, रोशपा टावर एसोसिएशन, श्री रविदास सभा और रांची मोटर डीलर्स एसोसिएशन सहित कई संगठनों की ओर से स्वागत शिविर लगाये गये. इसके अलावा कई भक्तों ने व्यक्तिगत रूप से भी चाय, बिस्कुट, टॉफी आदि वितरित कर नगर कीर्तन का स्वागत किया.

पंजाबी हिंदू बिरादरी का स्वागत शिविर

अलबर्ट एक्का चौक पर पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से विशेष स्वागत शिविर लगाया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष सुधीर उग्गल, राजेश मेहरा, राजेश खन्ना, मुकुल तनेजा, अरुण चावला, अशोक माकन, रवि पराशर, मदन सेन कुजारा, दीपक खोसला, बबिता खन्ना, विजया अजमानी, ज्योति चावला, सीमा उग्गल, मीनू मेहरा, शशि कुजारा, पूनम आनंद, कमलेश अरोड़ा, प्रो हरविंदर वीर सिंह, समीर शर्मा, संजय विनायक, पृथ्वीराज भाटिया, प्रकाश टंडन, राकेश जग्गी, उमेश गक्खड़ और वीरेंद्र कैंथ समेत अन्य उपस्थित थे.

विभिन्न संस्थाओं का सहयोग

रातू रोड पर अशोक यादव, अनिल पाठक, प्रमोद जायसवाल, जयश्याम मिश्रा, नीतेश कुमार, शिवजी झा, मुकेश सिंह, संतोष कर्मकार, अनिल गुप्ता, आलोक, भारती, आर्यन, शुभम आदि ने नगर कीर्तन का स्वागत किया. महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ कुमार राजा की अगुवाई में अलबर्ट एक्का चौक के समीप स्वागत शिविर लगाया गया. इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधानसभा दल के नेता प्रदीप यादव, कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता कमल ठाकुर, सुल्तान अहमद, अशोक चौधरी, शिल्पी वर्मा, अर्चना मिर्धा, ममता वर्मा, प्रियंका जायसवाल, शीला उरांव, गौरव कुमार, शादाब, आयुष, विक्की करमाली, प्रदीप अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे. स्व. किशोरी सिंह यादव सेवा संघ की ओर से किशोरी सिंह यादव चौक पर नगर कीर्तन का स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में श्री यादव, सुनील यादव, पवन सेन, नितिन जय यादव, हाजी माशूक, दीपक यादव, सरफराज, ललित पोद्दार, अर्जुन यादव, अजय वर्मा, अशोक यादव, महानंद चौरसिया सहित अन्य उपस्थित थे. पूर्व वार्ड पार्षद सुनीता देवी की ओर से भी साध-संगत का स्वागत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel