25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के निर्देश पर बीमार बच्ची को मिली दवा, विधवा को पेंशन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर बीमार बच्ची को दवा और बेसहारा विधवा को पेंशन दी गयी.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर बीमार बच्ची को दवा और बेसहारा विधवा को पेंशन दी गयी. ट्वीटर पर शिकायत मिलने के बाद श्री सोरेन ने चान्हो स्थित पकरियो गांव निवासी 12 वर्षीय बच्ची सरिता उरांव को उचित दवा व आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का निदेश दिया.

सीडीपीओ भी सरिता का हाल लेने पहुंची. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि सरिता मानसिक रोग से ग्रस्त है. उसके माता-पिता की सहमति से उसे रिनपास में भर्ती कराया जायेगा. सरिता दो वर्ष की उम्र में बीमार होकर नौ दिनों तक बेहोश रही थी. वह सब कुछ भूल चुकी थी. अनहोनी की आशंका के कारण उसके माता-पिता उसे पिछले सात साल से पैरों में रस्सी बांध घर पर रखते थे.

आर्थिक तंगी की वजह से परिजन उसका इलाज कराने में असमर्थ थे. ट्वीटर पर ही मिली एक अन्य शिकायत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहेबगंज के गोपालडीह बरहेट निवासी पार्वती देवी को तत्काल विधवा पेंशन, पारिवारिक पेंशन एवं अांबेडकर आवास देने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने श्री सोरेन को जानकारी दी कि उक्त योजनाएं स्वीकृत करते हुए पार्वती देवी और उनके परिवार को अन्य सरकारी सहायता भी उपलब्ध करायी जा रही है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें