kark Aaj Ka Rashifal 10 January 2026 : आज 10 जनवरी 2026, दिन शनिवार है. पंचांग के अनुसार आज माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि सुबह 07 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, इसके बाद अष्टमी तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल, बुध और शुक्र धनु राशि में विराजमान हैं. चंद्रमा कन्या राशि में हैं और राहु कुंभ राशि में विराजमान हैं. देव गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में हैं. केतु सिंह राशि में स्थित हैं और शनि मीन राशि में स्थित हैं. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन शनिवार…
Kark Aaj Ka Rashifal कर्क आज का राशिफल
कर्क राशि: आज का दिन आपके लिए भावनात्मक परीक्षा लेकर आ सकता है. पंचांग के अनुसार आज चंद्रमा आपके तृतीय भाव (साहस, संवाद, प्रयास और निर्णय) में संचार कर रहा है, जिससे आप भावनाओं के साथ-साथ त्वरित निर्णय लेने के मूड में रहेंगे. लेकिन आज भावनाओं में बहना महंगा पड़ सकता है, क्योंकि एक गलत फैसला नौकरी और सेहत-दोनों पर दबाव बढ़ा सकता है. दिन की शुरुआत ठीक रहेगी, पर दोपहर के बाद जिम्मेदारियां बढ़ती हुई महसूस होंगी.
करियर / नौकरी: नौकरीपेशा जातकों के लिए आज काम का दबाव अधिक रहेगा. वरिष्ठ अधिकारी आपसे ज्यादा अपेक्षा रख सकते हैं, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा. किसी सहकर्मी से मतभेद या गलतफहमी की स्थिति बन सकती है. यदि आप नई नौकरी या बदलाव की सोच रहे हैं, तो आज भावनाओं में आकर फैसला न लें. धैर्य और पेशेवर रवैया ही आपको नुकसान से बचाएगा.
व्यवसाय: व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा, लेकिन साझेदारी या पारिवारिक बिज़नेस में भावनात्मक निर्णय नुकसान करा सकता है. आज किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करना भारी पड़ सकता है. पुराने काम को व्यवस्थित करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा.
रिलेशनशिप (पारिवारिक जीवन): घर-परिवार में आज आप संवेदनशील रहेंगे. किसी अपने की बात दिल को लग सकती है और उसी भावावेश में कही गई बात विवाद का कारण बन सकती है. माता या परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंता संभव है. संयम से काम लेंगे तो रिश्ते संभले रहेंगे.
लव लाइफ: प्रेम संबंधों में आज भावनाओं का ज्वार तेज रहेगा. पार्टनर से अपेक्षाएं ज्यादा रहेंगी, लेकिन यदि वे पूरी न हों तो निराशा बढ़ सकती है. अविवाहित जातकों के लिए आज किसी पुराने रिश्ते की याद मन को विचलित कर सकती है. आज दिल से ज्यादा दिमाग से काम लेना जरूरी है.
स्वास्थ्य: सेहत पर आज दबाव साफ दिखाई देता है. पेट, सीने, ब्लड प्रेशर या तनाव से जुड़ी समस्या उभर सकती है. नींद की कमी और चिंता से थकान बढ़ेगी. तलीय भोजन से बचें और पानी का सेवन बढ़ाएं.
सावधानी: आज भावुक होकर कोई बड़ा निर्णय न लें, चाहे वह नौकरी का हो या रिश्तों का. दूसरों की बातों को दिल पर लेने से बचें.
पंचांग के अनुसार उपाय: शनिवार के दिन भगवान शनिदेव को सरसों के तेल का दीपक अर्पित करें. पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएँ. मंत्र जप करें: “ॐ शं शनैश्चराय नमः” (108 बार). काले तिल या उड़द का दान करें. इससे मानसिक दबाव और स्वास्थ्य संबंधी कष्टों में कमी आएगी.
शुभ रंग: सफेद और हल्का नीला
शुभ अंक: 2 और 7
ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581
Also Read:– Aaj Ka Panchang 10 January 2026: आज है माघ कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय और दिशाशूल

