रांची. ओड़िशा में हुए अपहरण के एक मामले में रांची के कांके थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ निवासी बाबू सिंह उर्फ शाहनवाज उर्फ सादाब खान की तलाश है. उस पर ओड़िशा की क्योंझर पुलिस ने वांटेड घोषित करते हुए दो लाख रुपये का इनाम रखा है. उसके ठिकाने की सूचना देने वाले का नाम पुलिस गुप्त रखेगी. कोई भी व्यक्ति मोबाइल नंबर 9439811025 और 9439937797 पर जानकारी दे सकते हैं. उल्लेखनीय है कि क्योंझर पुलिस ने सात फरवरी को हुए क्योंझर खनन उपाध्यक्ष निमानंद प्रधान के अपहरण मामले का खुलासा करते हुए अब तक सात लोगों को गिरफ्तार है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि सादाब खान ने निमानंद प्रधान के ऑफिस के एक ड्राइवर की मदद से उनका अपहरण किया था. इसके लिए एक साल पहले योजना बनायी गयी थी. योजना के तहत ड्राइवर ने ऑफिस में लड्डू बांटे और कहा कि उसने नयी कार खरीदी है. लड्डू में नशीला पदार्थ मिला होने के कारण निमानंद के ड्राइवर आकाश और एक अन्य ड्राइवर बेहोश हो गये थे. इसके बाद निमानंदा ने दूसरे ड्राइवर फिरोज से उसे अपने घर छोड़ने को कहा. रास्ते में इसका फायदा उठाकर उन्होंने निमानंद का अपहरण कर लिया और उसे झारखंड ले गये. इसके बाद अपहरणकर्ता ने खनन उपाध्यक्ष के परिवार वालों से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है