OBC Survey In Jharkhand: रांची-नगर निकाय चुनाव के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा पूरे राज्य में ओबीसी का सर्वेक्षण किया जा रहा है. इसके तहत सोमवार तक झारखंड के आठ जिलों धनबाद, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, रामगढ़ और पूर्वी सिंहभूम जिले में ओबीसी सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया. सोमवार को आयोग को चतरा और पलामू जिले द्वारा छह नगर निकाय की रिपोर्ट सौंपी गयी. इसमें चतरा जिला की चतरा नगर परिषद, पलामू जिला के नगर निगम मेदिनीनगर, नगर परिषद विश्रामपुर, नगर पंचायत हुसैनाबाद, नगर पंचायत छतरपुर और नगर पंचायत हरिहरगंज की ओर से आयोग को रिपोर्ट सौंपी गयी.
रिपोर्ट पर आपत्ति है, तो शिकायत करायें दर्ज
पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य नंदकिशोर मेहता ने कहा कि जिन जिलों के द्वारा अब तक रिपोर्ट नहीं जमा की गयी है, वह हर हाल में 20 फरवरी तक रिपोर्ट जमा करें, ताकि अग्रतर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने राज्य के ऐसे लोगों, जिन्हें इस सर्वेक्षण पर आपत्ति है, उन्हें हर जिले में नियुक्त नोडल पदाधिकारी के यहां शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गयी है. उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज कराने के बाद संबंधित जिला द्वारा हर हाल में शिकायत का समाधान किया जायेगा.
निकायों में अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के मतदाता
निकाय का नाम—–कुल वोटर–अत्यंत पिछड़ा वर्ग—पिछड़ा वर्ग
चतरा नगर परिषद 36413 16854(46.29%) 10387(28.53%)
नगर निगम मेदिनीनगर 134560 44123(32.79%) 19491(14.48%)
नगर परिषद विश्रामपुर 33913 15420(45.47%) 4228 (12.47%)
नगर पंचायत हुसैनाबाद 21905 9742 (44.47%) 3348(15.28%)
नगर पंचायत छतरपुर 21585 9640 (44.66%) 4866 (22.54%)
नगर पंचायत हरिहरगंज 21213 8845 (41.69%) 4763 (22.48%)
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन आज 289 को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, हायर एजुकेशन के लिए करेंगे ये बड़ा काम
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, हेमंत सरकार मंईयां योजना की लाभुकों को दे सकती है खुशखबरी