Hemant Soren Gift: रांची-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को नगर सेवा संवर्ग के 289 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे, वहीं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की छह वेबसाइट को भी लांच करेंगे. जेएसएससी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम दिन के तीन बजे से प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित होगा. नगर सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत गार्डेन अधीक्षक, वेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक और विधि सहायक पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. समाचार पत्रों में सभी अभ्यर्थियों का रोल नंबर जारी कर सुबह 9.30 बजे ही प्रोजेक्ट भवन स्थित नगर विकास विभाग के कार्यालय में बुलाया गया है.
नगर संवर्ग के इन पदों के लिए सीएम सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
– गार्डेन अधीक्षक : नौ पद
– पशु चिकित्सा पदाधिकारी (वेटनरी ऑफिसर) : आठ पद
– सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर : 12 पद
– राजस्व निरीक्षक : 174 पद
– विधि सहायक : 44 पद
उच्च शिक्षा से जुड़े कार्य होंगे आसान, छह पोर्टल होंगे लांच
उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग सहित राज्य के सभी विवि में काम को आसान करने के लिए ऑनलाइन सुविधा बहाल की जा रही है. इसके लिए उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने छह पोर्टल तैयार किये हैं. मुख्यमंत्री इन छह पोर्टल को मंगलवार को लांच करेंगे.
ये पोर्टल होंगे लांच
पे फिक्सेशन एंड वेरिफिकेशन सिस्टम पोर्टल : विवि में शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन निर्धारण का कार्य आसान करने के लिए पे फिक्सेशन एंड वेरिफिकेशन सिस्टम पोर्टल तैयार किया गया है.
प्राइवेट विवि पोर्टल : प्राइवेट विवि को अपने विवि की सारी जानकारी उपलब्ध कराने तथा राज्य में नये प्राइवेट विवि खोलने के लिए ऑनलाइन सिस्टम के तहत आवेदन करने के लिए पोर्टल तैयार किया गया है.
वित्त रहित कॉलेज अनुदान पोर्टल : विभाग ने वित्त रहित कॉलेजों को अनुदान के लिए सारे काम पोर्टल के माध्यम से कराने का फैसला लिया है. इसके लिए भी पोर्टल तैयार किया गया है. जिसका नाम वित्त रहित कॉलेज ग्रांट पोर्टल रखा गया है.
सीएम फेलोशिप फॉर एक्सीलेंस पोर्टल : पोर्टल के तहत तीन छात्रवृत्ति योजनाओं को शामिल किया गया है. जिनमें मानकी मुंडा छात्रवृत्ति, नेट/सीएसआइआर उत्तीर्ण विद्यार्थी को फेलोशिप और रिसर्च असिस्टेंटशिप शामिल है.
अप्रेंटिसशिप मैनेजमेंट पोर्टल : इसके अलावा अप्रेंटिसशिप नियुक्ति रजिस्ट्रेशन सहित सभी कार्य के लिए अप्रेंटिसशिप मैनेजमेंट पोर्टल तैयार किया गया है.
लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम : लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) पोर्टल भी लांच किया जायेगा. इस पोर्टल के तहत ई-लर्निंग कोर्स और विवि में फाइल ट्रैकिंग का कार्य किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, हेमंत सरकार मंईयां योजना की लाभुकों को दे सकती है खुशखबरी