नामकुम.
भाजपा खिजरी मंडल के तत्वावधान में सांसद समाधान केंद्र में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी गयी. कार्यकर्ताओं ने उनकी फोटो पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने अटल जी की जीवनी पर चर्चा करते हुए देश व झारखंड के लिए किये गये कार्यों को बताया. ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनय महतो ने कहा एक राजनेता के तौर पर देश को आगे बढ़ाने में उनके अमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, गोपाल चौधरी, अखिलेश यादव, प्रमोद कुमार सिंह, गोपाल चौधरी, मनोज सिंह, प्रभुदयाल बड़ाइक, प्रज्ञा भारती, जयंती देवी, गोरखनाथ सिंह, तुलसी गोप, रामाशंकर सिंह, राजीव रंजन आदि उपस्थित थे. वहीं रामपुर बाजार में भी मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर समीर राय, शंकर सिंह मुंडा, संदीप मंडल, जीतन देवी, प्रकाश मुंडा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

