नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान में एनपी-एनसीडी कार्यक्रमों की हुई समीक्षा : गंभीर बीमारियों से जुड़े अभियानों की धीमी प्रगति पर अभियान निदेशक हुए नाराज रांची . राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने राज्य भर में चलाये जा रहे नाॅन कम्युनिकेबल डिजीज (एनसीडी) कार्यक्रमों की धीमी प्रगति और रिस्पांस पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने जिलों में गैर संचारी रोगों ह्दय रोग, कैंसर, मधुमेह, आनुवांशिक बीमारियों के लिए चलाये जा रहे अभियान के लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं करने वाले जिलों के कर्मचारियों के कार्यो की समीक्षा करने को कहा. बेेहतर काम नहीं करने वाले कर्मियों का मानदेय रोकने का भी निर्देश दिया. उन्होंने एनसीडी के राज्यस्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे हर दो महीने पर कार्यक्रम की समीक्षा करें और हर महीना लक्ष्य तय करें. वह सोमवार को नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान में एनपी-एनसीडी कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड (आभा कार्ड) बनवाने पर जोर दिया. बैठक में एनपी-एनसीडी के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ लाल माझी, डॉ अश्विनी, मातृत्व कोषांग की राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पुष्पा सहित अन्य अधिकारी, परामर्शी और डेवलेपमेन्ट पार्टनर के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

