रांची. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तीन दिन बाद शिविर में आकर उपचार परामर्श लेने वाले आंकड़ों की समीक्षा की. नामकुम स्थित आरसीएच कैंपस में अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने इसकी समीक्षा की. बैठक में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, जिसके तहत अब पंचायत स्तर पर इस कैंप का लाभ दिया जायेगा. अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने के लिए महिलाओं के घरों के पास ही स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण परामर्श और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों से 21 टीमों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे और अब तक उपलब्ध आंकड़ों की पड़ताल की गयी. अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविरों में हर दिन के हिसाब से फुटफॉल (किसी विशेष समयावधि में आने वाले लोगों की संख्या) के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया. इसे और बेहतर बनाने की दिशा में ठोस रणनीतियों पर चर्चा हुई. इसके बाद प्रत्येक शिविर में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को उच्चतम स्तर पर बनाए रखने के उद्देश्य से नियमित निगरानी पर जोर दिया गया. अभियान निदेशक ने अधिकारियों को समयबद्ध रिपोर्टिंग और वास्तविक आंकड़ों के आधार पर आगे की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही लोगों के बीच जागरूकता जगाने के लिए पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

