26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खान बचाओ प्रतियोगिता में एनके एरिया की टीम चैंपियन बनी

तीन दिवसीय 39वीं जोनल खान बचाव प्रतियोगिता का आयोजन रामगढ़ और रांची में किया गया.

डकरा. सीसीएल स्तरीय जोनल माइंस रेस्क्यू प्रतियोगिता 2025-26 में अपनी कार्य कुशलता, साहस एवं कठिन चुनौतियों के बीच उचित निर्णय लेने की त्वरित क्षमता साबित करते हुए एनके एरिया की रेस्क्यू टीम ने चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस सफलता पर क्षेत्र के कर्मियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए पूरी टीम को बधाई दी है. तीन दिवसीय 39वीं जोनल खान बचाव प्रतियोगिता का आयोजन रामगढ़ और रांची में किया गया. 13 टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें रेस्क्यू रिले रेस एवं थ्योरी टेस्ट में भाग लिया. स्पर्द्धा का उद्देश्य खनन कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करना और खान बचाव दलों की दक्षता एवं तत्परता को परखना था. आठ-नौ अक्टूबर को मार्च पास्ट, फास्टएड तथा स्टेचुटरी टेस्ट एवं रेस्क्यू रिकवरी प्रतिस्पर्धा का आयोजन भी किया गया. प्रतियोगिता की शुरुआत रामगढ़ और समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 10 अक्टूबर को रांची में किया गया. एनके एरिया की टीम ने निर्णायक मंडली के सभी कसौटी पर खरा उतर कर चैंपियन बनने में सफल रही.

टीम में आठ सदस्य शामिल थे :

टीम में महेंद्र यादव कोच, मुतूल बघेल कप्तान, संदीप पटेल उप कप्तान,सुभाष चंद्र जेना, हीरालाल कुमार, सुबोध कुमार, अर्जुन प्रजापति, प्रभात कुमार. ज्ञात हो कि वर्तमान कोच महेंद्र यादव की कप्तानी में टीम वर्ष 2022 में भी चैंपियन बनी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel