21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची की तस्वीर बदलने की तैयारी, शहर में 3300 करोड़ रुपये खर्च कर बिछेगा फ्लाईओवरों का जाल

Flyovers in Ranchi: झारखंड सरकार राजधानी रांची की तस्वीर बदलने की दिशा में काम कर रही है. इसे लेकर शहर के कई इलाकों में फ्लाईओवरों का जाल बिछाया जायेगा. जिससे लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी. कुछ जगहों पर फ्लाईओवर निर्माण का काम शुरू हो चुका है.

Flyovers in Ranchi: झारखंड सरकार राजधानी रांची की सूरत बदलने की तैयारी कर रही है. रांची की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और व्यवस्थित करने के लिए यहां फ्लाईओवरों का जाल बिछाया जायेगा. इसके लिए करीब 3300 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. राज्य सरकार कांटाटोली फ्लाईओवर और सिरमटोली फ्लाईओवर के सफलतापूर्वक निर्माण के बाद इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है.

कई योजनाओं का डीपीआर तैयार

बता दें कि सिरमटोली फ्लाईओवर के शुरू होने के साथ ही पथ निर्माण विभाग ने रांची के विभिन्न हिस्सों में आधा दर्जन से अधिक फ्लाईओवर के निर्माण की योजना पर काम शुरू कर दिया है. जिन जगहों पर फ्लाईओवर निर्माण प्रस्तावित है, वह पहले से ही चिह्नित हैं. इनमें से कुछ योजनाओं का डीपीआर भी तैयार हो चुका है. वहीं, कुछ की फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार कर ली गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3300 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च

Flyover Dpr Is Ready
3300 करोड़ से होगा निर्माण

सभी फ्लाईओवर के निर्माण के लिए अनुमानित लागत का भी आंकलन कर लिया गया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, इन सभी प्रस्तावित फ्लाईओवर के निर्माण पर करीब 3300 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. हालांकि, भू-अर्जन और यूटिलिटी शिफ्टिंग पर होने वाला खर्च को इससे अलग रखा गया है. इस दौरान सहजानंद चौक से कांके रोड, करमटोली चौक से बरियातू रोड और अरगोड़ा चौक से डिबडीह आरओबी फ्लाईओवर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया.

सहजानंद-कांके रोड फ्लाईओवर के लिए टेंडर

सहजानंद चौक से कांके रोड फ्लाईओवर तक के लिए जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा. इसके निर्माण कार्य पर भी करीब 350 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस योजना के तहत सहजानंद चौक के आगे से फ्लाईओवर बनेगा, जो कांके रोड में एसीबी कार्यालय के पहले तक बनेगा.

इसे भी पढ़ें Hul Diwas 2025: भोगनाडीह की इन 5 जगहों पर आज भी जिंदा है हूल क्रांति की यादें

करमटोली-बरियातू फ्लाईओवर को तकनीकी स्वीकृति

वहीं, करमटोली चौक से बरियातू रोड फ्लाईओवर तक बनने वाले फ्लाईओवर को भी तकनीकी स्वीकृति मिल गयी है. यह फ्लाईओवर करमटोली चौक से बरियातू रोड में सेवेन डे अस्पताल तक प्रस्तावित है. इसके निर्माण पर करीब 350 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसका एक रैंप रिम्स के पास होगा.

अरगोड़ा-डिबडीह आरओबी फ्लाईओवर का डीपीआर तैयार

इधर, अरगोड़ा चौक से डिबडीह आरओबी तक बनने वाले फ्लाईओवर के लिए डीपीआर बनकर तैयार हो गया है. यह फ्लाईओवर अरगोडा चौक के पहले से डिबडीह आरओबी तक बनाये जाने की योजना है. इस फ्लाईओवर के निर्माण पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किये जाने का अनुमान है. पथ निर्माण विभाग इस योजना की स्वीकृति की दिशा में आगे बढ़ने की तैयारी कर रहा है.

इसे भी पढ़ें

Rath Yatra 2025: आज भगवान का रथ तोड़ने आयेंगी मां लक्ष्मी, जानें क्या है इस अनूठी परंपरा के पीछे की मान्यता

Hul Diwas 2025: ब्रिटिश शासन और जमींदारों के अत्याचार के खिलाफ आदिवासियों के विद्रोह की कहानी है ‘हूल क्रांति’

झारखंड में 30 लाख लाभुकों को नहीं मिल पा रहा फ्री यात्रा का लाभ, जानिये क्या है वजह

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel