29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Neet & IIT JEE Mains Update: परीक्षार्थी 15 जुलाई तक कर सकेंगे सेंटर सिटी का चयन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी व जेइइ मेंस परीक्षा की तिथि बदलने की स्थिति में परीक्षार्थियों को एक बार फिर ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन व मन मुताबिक सेंटर सिटी का चयन करने की छूट दी है.

  • नीट व जेइइ मेंस

  • ऑनलाइन फॉर्म संशोधन का भी मिला मौका

रांची : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी व जेइइ मेंस परीक्षा की तिथि बदलने की स्थिति में परीक्षार्थियों को एक बार फिर ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन व मन मुताबिक सेंटर सिटी का चयन करने की छूट दी है.

एनटीए के डीजी डॉ विनीत जोशी के अनुसार विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन 15 जुलाई 2020 तक कर सकते हैं. भरे हुए ऑनलाइन फॉर्म 15 जुलाई को शाम के पांच बजे तक ही स्वीकार किये जायेंगे, जबकि शुल्क रात 11 बज कर 50 मिनट तक जमा होंगे. शुल्क क्रेडिट/डेबिड कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआइ व पेटीएम से कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि कोविद-19 के प्रभाव को देखते हुुए एनटीए ने केंद्र के निर्देश पर परीक्षा तिथि बदल दी है. .

26 जुलाई 2020 को होनेवाली नीट परीक्षा अब 13 सितंबर 2020 को दिन के दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. इसी प्रकार जेइइ मेंस परीक्षा जो 18 से 23 जुलाई को होनेवाली थी, अब एक से छह सितंबर 2020 तक होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से दिन के 12 बजे तक अौर द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें