12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवीन केडिया ने लिया ट्रांजिट बेल, लेकिन सरेंडर नहीं कर हुआ फरार

राज्य में शराब घोटाला मामले में गोवा से गिरफ्तार नवीन केडिया सरेंडर करने की बजाय फरार हो गया है.

रांची. राज्य में शराब घोटाला मामले में गोवा से गिरफ्तार नवीन केडिया सरेंडर करने की बजाय फरार हो गया है. बताते चलें कि एसीबी की टीम ने गोवा में छापेमारी कर नवीन केडिया को सात जनवरी को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद एसीबी की टीम ने नवीन केडिया को ट्रांजिट रिमांड पर झारखंड लाने के लिए गोवा कोर्ट में पेश किया था. तब गोवा कोर्ट की ओर से नवीन केडिया को चार दिनों के लिए ट्रांजिट बेल कुछ शर्तों के साथ दी गयी थी. नवीन केडिया को एसीबी के समक्ष 12 जनवरी तक सरेंडर करना था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.

कोर्ट की ओर से निर्धारित शर्तों का अनुपालन भी नहीं किया. इस तरह एसीबी की नजर में आरोपी नवीन केडिया फिर से फरार हो गया है.

गोवा कोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय

इसकी जानकारी मिलने पर एसीबी ने गोवा कोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय लिया है, जिससे कि नवीन केडिया द्वारा जमानत के लिए जमा पांच लाख रुपये जब्त कराने की दिशा में कार्रवाई की जा सके. एसीबी के अनुसार पैसे नवीन केडिया के एक रिश्तेदार ने जमा किये थे. ज्ञात हो कि एसीबी ने जांच में घटिया शराब आपूर्ति के लिए नवीन केडिया को दोषी पाया है. वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ का रहनेवाला है. उसके गोवा में होने की जानकारी मिलने पर एसीबी की टीम छापेमारी के लिए गोवा पहुंची थी. नवीन केडिया छापेमारी के दौरान गोवा के एक स्पा में मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel