23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नामकुम लैंपस बना राज्य का पहला पायलट ई-पैक्स

नामकुम लैंप्स अब ई-पैक्स के रूप में काम करेगा.

नामकुम. नामकुम लैंप्स अब ई-पैक्स के रूप में काम करेगा. मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में निबंधक सहयोग समितियां के सूरज कुमार, नाबार्ड मुंबई के उप प्रबंध निदेशक अजय कुमार सूद के द्वारा एमपीसीएस के मुख्य कार्यपालक नीरज कुमार एवं अध्यक्ष आरती कुजूर को ई-पैक्स प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. निबंधक ने बताया कि ई पैक्स हो जाने से एमपीसीएस की सभी बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से डिजिटल रूप में कार्य करेगी. उप प्रबंध निदेशक ने कहा कि नामकुम लैंपस अपने हर कार्य को पूरी पारदर्शिता से कर रहा है. राज्य सहकारी बैंक की चेयरपर्सन विभा सिंह ने कहा कि नामकुम लैंपस राज्य की नाक है व मुख्य कार्यपालक नीरज कुमार जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाते हैं. वहीं नीरज कुमार ने कहा कि मैनुअल कार्य में समय की बर्बादी होती थी, डिजिटल हो जाने से खाताधारकों के विवरण के साथ समय बचत एवं जमा वृद्धि कार्य में भी बढ़ोतरी होगी. मौके पर झारखंड राज्य सहकारी बैंक, हिनू शाखा के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक सौ फलदार पौधा का वितरण किया गया. सहकारी बैंक, शहीद चौक द्वारा 10 केसीसी ऋण एवं पांच पोस मशीन बीसी को प्रदान किया गया. उपस्थित अधिकारियों ने पौधरोपण किया. मौके पर गौतम सिंह, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, प्रीति थॉमस, आफताब, सूर्य प्रताप सिंह, निबंधक कार्यालय, अशोक तिवारी, रांची अंचल राजीव कुमार, कामेश्वर उरांव, सुमन टोप्पो, जूली कच्छप, लीलू महली आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel