रांची.लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित चडरी गोपालगंज में किराये के मकान में रहनेवाले युवक रिसु कुमार की मौत को लेकर लोअर बाजार पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. दर्ज केस में रिसु की हत्या का आरोप उसकी प्रेमिका शीतल प्रजापति और मोबाइल दुकान में पार्टनर शिशुपाल पर लगाया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था
मृतक के पिता सामलौंग भुईयाटोली निवासी पंचम शर्मा ने पुलिस को बताया है कि 20 फरवरी की देर रात उन्हें अपने बेटे की मौत की सूचना मिलने थी. जिसके बाद वह अपने बेटे को देखने सदर अस्पताल गये थे. यहां जाने पर उन्होंने देखा कि मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. जब शिकायतकर्ता ने मकान मालिक हिमांशु राम से मामले की जानकारी ली, तो उन्हें पता चला कि रिसु ने अपने कमरे में फांसी लगा ली थी. घटना के बाद उसे अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्रेमिका ने दी थी फांसी लगाने की सूचना
मृतक द्वारा फांसी लगाये जाने की जानकारी शीतल प्रजापति ने दी थी. शीतल मृतक की प्रेमिका थी. शिकायतकर्ता के अनुसार उनके पुत्र ने शिशुपाल नामक व्यक्ति के साथ केतारी बगान में पार्टनरशिप में मोबाइल की दुकान खोली थी. इसलिए शिकायतकर्ता को आशंका है कि प्रेमिका और पार्टनर ने रिसु की हत्या के बाद उसके शव को घर में रख दिया था. शिकायतकर्ता के अनुसार, शीतल प्रजापति ने अपने मोबाइल से एक फोटो भी ली थी, जिसमें मृतक के गले से खून निकलने का निशान था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है