11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुफ्त बंटेगी होमियोपैथी दवा, कोरोना से लड़ने में होगी मददगार

कोरोना के खिलाफ शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए झारखंड के लोगों को इम्यून बूस्टर का डोज दिया जायेगा. अगले सप्ताह से इसकी शुरूआत होगी. आयुष मंत्रालय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने होमियोपैथी मेडिकल एसोसिएशन अॉफ इंडिया को यह दवा वितरित करने की जिम्मेवारी दी है. यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव डॉ राजीव कुमार ने दी.

रांची : कोरोना के खिलाफ शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए झारखंड के लोगों को इम्यून बूस्टर का डोज दिया जायेगा. अगले सप्ताह से इसकी शुरूआत होगी. आयुष मंत्रालय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने होमियोपैथी मेडिकल एसोसिएशन अॉफ इंडिया को यह दवा वितरित करने की जिम्मेवारी दी है. यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव डॉ राजीव कुमार ने दी.

उन्होंने बताया कि सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होमियोपैथी (सीसीआरएच) के शोध में इस आर्सेनिक एल्ब-30 दवा के कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम होने की पुष्टि हुई है. इस डोज से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जायेगी, जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है. यही वजह है कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने इसकी अनुमति दी है. कई राज्यों में दवा का वितरण शुरू भी हो गया है. गुजरात में एक करोड़ से अधिक लोगों को इसका डोज दिया जा चुका है.

डॉ राजीव ने बताया कि पहले चरण में कोरोना वारियर्स के बीच यह दवा वितरित की जायेगी. इनमें स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, ट्रैफिक पुलिस के जवान व मीडियाकर्मी शामिल होंगे. एसोसिएशन के लोग एंबुलेंस की सहायता से अलग-अलग जगह दवा वितरित करेंगे. दूसरे चरण में आम जनता के बीच दवा वितरित होगी. तीन से छह माह तक यह अभियान चलेगा. एनजीओ भी दवा वितरण में सहयोग करेंगे. वहीं जहां भी होमियोपैथिक चिकित्सक हैं, उनके क्लिनिक से भी यह दवा निशुल्क मिलेगी. दवा लेने वालों का डाटा बेस भी तैयार किया जायेगा. इससे पता चलेगा कि दवा कितनी कारगर साबित हुई. एक व्यक्ति को कितनी दवा डॉ राजीव ने बताया कि एक व्यक्ति को एक शीशी दवा दी जायेगी. जिसे एक महीने में तीन दिनों तक चार-चार गोली लेनी है. तीन महीने तक यह दवा लेनी है. जिस दिन दवा लेंगे उस दिन कोई खट्टी चीज न खायें, यह ध्यान रखना होगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel