पिपरवार. पिपरवार में भारी वाहन चालकों की मनमानी से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. लोडेड हाइवा डंपर बचरा चार नंबर चौक में घुस जा रहे हैं. यहां सब्जी मंडी, दुकान व डीएवी स्कूल होने की वजह से इधर से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है. बावजूद चालक थोड़ा सा डीजल बचाने की लालच में लोगों की जान को संकट में डाल रहे हैं. इसे देखने वाला कोई नहीं है. यहां प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है. सोमवार को एक हाइवा डंपर से गिट्टी गिर कर पूरे रास्ते में फैल गयी. इससे कई बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे. जानकारी के अनुसार शाम के वक्त जब चौक पर काफी भीड़ होती है, तो यात्री बसें व रोड सेल की एलपी ट्रकें घुस जाते हैं. जानकारी के अनुसार यात्री बसें भी अपना निर्धारित रूट छोड़ कर इधर से आवागमन कर रही है. शांति समिति की बैठक में गणमान्य सदस्यों द्वारा कई बार पिपरवार पुलिस व सीसीएल प्रबंधन से आग्रह करने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं की गयी है. ऐसा प्रतीत होता है सीसीएल प्रबंधन की भी इस समस्या को दूर करने में रूचि नहीं है. किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही प्रशासन व प्रबंधन जागेगा. स्कूली बच्चों व आमलोगों की सुरक्षा के लिए लोगों ने पुन: बैरियर लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

