रांची.
शनिवार को दोपहर में आयी हल्की बारिश व तेज हवा की वजह से खेलगांव स्थित टेनिस कोर्ट की जालीदार फेंसिंग गिर गयी. वो पहले से ही खराब हालत में थी. प्रैक्टिस कोर्ट के बीच में लगी फेंसिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं, दूसरी तरफ की लगी बैरिकेटिंग गिर कर दीवार पर अटक गयी है. फेंसिंग के क्षतिग्रस्त हो जाने से प्रैक्टिस के लिए आनेवाले खिलाड़ियों की परेशानी बढ़ सकती है. बता दें कि संसाधनों की स्थिति से झारखंड टेनिस संघ ने जेएसएसपीएस को पहले ही अवगत करा दिया था. इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार कर जेएसएसपीएस को सौंप दी थी. लेकिन, अभी तक कुछ नहीं हुआ. प्रभात खबर ने खेलगांव स्टेडियम के वर्तमान हालात पर क्रमवार विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है