Ayushman Card: आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को अब पूरी तरह डिजिटल और बेहद आसान बना दिया है. अब आपको मुफ्त इलाज का लाभ लेने के लिए न तो किसी सरकारी कार्यालय के बाहर लंबी लाइनों में लगने की जरूरत है और ना ही किसी एजेंट की मदद लेनी होगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने स्पष्ट किया है कि अब नागरिक अपने स्मार्टफोन के जरिए खुद ही कार्ड जेनरेट कर सकते हैं.
NHA ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए नागरिकों को सूचित किया है कि ‘आयुष्मान ऐप’ अब वन-स्टॉप सॉल्यूशन बन चुका है. इस ऐप के जरिए न केवल आप यह चेक कर सकते हैं कि आपका नाम योजना में है या नहीं, बल्कि चंद मिनटों में अपनी ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी कर डिजिटल कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे चेक करें अपनी पात्रता?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा या नहीं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Ayushman App इंस्टॉल करें.
- ऐप खोलकर ‘Login’ पर क्लिक करें. यहाँ ‘Beneficiary’ (लाभार्थी) विकल्प चुनें और अपने मोबाइल नंबर व OTP के जरिए लॉगिन करें.
- अब स्क्रीन पर दिख रहे फॉर्म में अपनी स्कीम (PMJAY), अपना राज्य और जिला चुनें।
- आप अपने आधार नंबर, राशन कार्ड (Family ID) या नाम के जरिए अपनी पात्रता सर्च कर सकते हैं.
- यदि आपका नाम लिस्ट में है, तो परिवार के सभी सदस्यों की सूची खुल जाएगी. अगर नाम नहीं है, तो ‘No Beneficiary Found’ का मैसेज दिखाई देगा.
घर बैठे e-KYC कैसे पूरी करें?
पात्र होने के बावजूद अगर आपका कार्ड नहीं बना है, तो आपको e-KYC करनी होगी:
- लाभार्थी की सूची में नाम के सामने लिखे ‘Do e-KYC’ पर क्लिक करें.
- वेरिफिकेशन के लिए ‘Aadhaar OTP’ का विकल्प चुनें. आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें.
- ई-केवाईसी पेज पर आपकी जानकारी दिखाई देगी. यहाँ आपको अपनी एक ताज़ा फोटो (Selfie) क्लिक करके अपलोड करनी होगी, जो आपके आधार डेटा से मैच की जाएगी.
- सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें. वेरिफिकेशन सफल होते ही आपका आयुष्मान कार्ड तैयार हो जाएगा.
पुराना कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
जिन लोगों की KYC पहले ही पूरी हो चुकी है, उनके नाम के आगे ‘Download Card’ का बटन दिखेगा. इस पर क्लिक करके आप अपना आयुष्मान कार्ड PDF फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं, जिसे किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में इलाज के लिए दिखाया जा सकता है.
Also Read: इंटरकास्ट मैरेज करने पर सरकार दे रही है 2.50 लाख रुपए, जानिए कैसे मिलेगा फायदा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

