22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : करमा, ईद मिलादुन्नबी और गणेश चतुर्थी को लेकर डीजीपी के साथ बैठक

पुलिस बल की तैनाती और सोशल मीडिया पर निगरानी रखने का निर्देश

पुलिस बल की तैनाती और सोशल मीडिया पर निगरानी रखने का निर्देश : महिलाओं की सुरक्षा-व्यवस्था पर विशेष रूप से निगरानी रखने का निर्देश रांची . करमा पूजा, ईद मिलादुन्नबी और गणेश चतुर्थी पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मंगलवार की शाम पुलिस मुख्यालय में बैठक की. बैठक में पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. डीजीपी ने पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सहयोग से सुरक्षा-व्यवस्था सुरक्षित करने, जुलूस मार्ग में संवेदनशील स्थल पर निगरानी रखने, जुलूस के साथ पुलिस बल और क्यूआरटी की प्रतिनियुक्ति करने, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने और एंटी रॉयट कंट्रोल ड्रिल करने के साथ-साथ सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान सभी जोनल आइजी द्वारा विधि-व्यवस्था को लेकर अपने-अपने जोन में तैयार रोड मैप की जानकारी दी गयी. इस दौरान बताया गया कि सभी एसपी धार्मिक स्थल की मॉनिटरिंग और धार्मिक स्थल की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. इसके अलावा जुलूस मार्ग का सत्यापन और विसर्जन के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. डीजीपी ने शांति व्यवस्था कायम करने के लिए उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने, धार्मिक स्थल और जुलूस का ड्रोन कैमरा के जरिये मॉनिटरिंग करने आदि का भी निर्देश दिया. विसर्जन के दौरान नदी और तालाब में सुरक्षा की व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा. अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा. महिला सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है. बैठक में आइजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार, आइजी अभियान डॉ माइकलराज एस, आइजी एसटीएफ अनूप बिरथरे, डीआइजी स्पेशल ब्रांच शैलेंद्र कुमार वर्णवाल, एसपी अभियान अमित रेणु मौजूद थे. इसके अलावा वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलों के एसपी, रेंज डीआइजी और जोनल आइजी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel