रांची. जैन सेवा केंद्र के अंतर्गत दिगंबर जैन पंचायत द्वारा रविवार को भगवान महावीर मणिपाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से श्री दिगंबर जैन भवन मंदिर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक कुमार, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ रोहित संगर, पेट, लीवर व पित्ताशय विशेषज्ञ डॉ उत्कर्ष मिश्रा, सीटीवीएस सर्जन डॉ अरुमीत पालीत, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मयूरी भट्टाचार्य व डॉ वर्तिका, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ कुमार द्वारा मरीजों की जांच कर उन्हें सलाह दी गयी. मरीजों का ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, इसीजी, वीएमआई जांच की गयी. 100 से अधिक मरीजों ने लाभ लिया. शिविर में हॉस्पिटल के दिनेश, शांतनु और मुकुल मिश्रा का सहयोग रहा. वहीं, मेडिकल टीम में रीचा सिंह, आबिद तौकीफ, आदित्य, शिवानंद प्रसाद, हरिश दोषी, शिलवंती सोरेन, बॉबी बड़ाइक, प्रेमशिला लिंडा भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष संतोष जैन पाटनी, पूर्व अध्यक्ष पुरणमल सेठी, सचिव पंकज सेठी, कोषाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार जैन के अलावा सभी उच्च अधिकारी उपस्थित थे. बालकृष्णा विद्यालय में 78 मरीजों का नवीनतम आधुनिक मशीनों द्वारा नेत्र जांच की गयी. इस अवसर पर मंत्री जितेंद्र छाबड़ा, चिकित्सा प्रभारी वीरेंद्र काशलीवाल, संजय छाबड़ा, पंकज सेठी, रोहित बाकलीवाल समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

