रांची. मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण शाखा द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर आनंद सबके लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन मुख बधिर स्कूल निवारणपुर व आदिम जनजातीय के बच्चों के साथ मिलकर मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष रोहित शारदा व शाखा के पूर्व अध्यक्ष बलबीर जैन विशेष रूप से उपस्थित हुए. श्री शारदा ने कहा कि अपने और अपने बच्चों के साथ सभी हर त्योहार का आनंद लेते हैं, परंतु उनके साथ आनंद लेने का एक अलग ही आनंद है जिनके साथ कोई भी त्योहार मनाने वाला साथ न हो. निवारणपुर के मुख्य पुरोहित महंत ओमप्रकाश शरण द्वारा इस दौरान बच्चों के बीच मिठाई, फल, पटाखे का वितरण कराया गया. मौके पर ऋषभ रामपुरिया, राघव शारदा, आशीष मंगल, मयंक बेगानी, अक्षत शारदा, सुंदर मुंडा, सिद्धि शारदा, आशीष जोशी, श्लोक शारदा, तेजस रामपुरिया, चिन्मय शारदा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

