9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : शहीदी पर्व पर आज निकलेगी प्रभात फेरी और नगर कीर्तन

श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड में 25 नवंबर की सुबह 10 से दो बजे तक दीवान सजाया जायेगा.

रांची. श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड में 25 नवंबर की सुबह 10 से दो बजे तक दीवान सजाया जायेगा. इससे पूर्व सुबह नौ बजे अखंड पाठ का समापन होगा. इस दीवान में लुधियाना के रागी जत्था भाई बलदेव सिंह बुलंद पुरी शबद गायन करेंगे. शहीदी गुरुपर्व को लेकर 23 नवंबर की सुबह पांच बजे गुरुद्वारा साहिब मेन रोड से लाला लाजपत राय चौक तक प्रभात फेरी निकलेगी. वहां से गुरुनानक पुरी की प्रभातफेरी, स्टेशन रोड की प्रभात फेरी, कडरू गुरुद्वारा साहिब की प्रभात फेरी के साथ मिलकर गुरुद्वारा साहिब मेन रोड आयेगी, जहां अरदास कर इसका समापन होगा. इसी दिन सुबह नौ बजे से गुरुद्वारा मेन रोड में अखंड पाठ होगा. शहीदी गुरुपर्व की पूर्व संध्या पर 24 नवंबर की शाम सात से साढ़े नौ बजे तक दीवान सजाया जायेगा.

पंच प्यारे करेंगे नगर कीर्तन की अगुवाई

350वें गुरु पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की ओर से रविवार को नगर कीर्तन निकाला जायेगा. यह नगर कीर्तन सुबह 5:30 बजे गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिउड़ी गेट से प्रारंभ होगा, जो विभिन्न इलाकों से होते हुए वापस दर्शन दिउड़ी गेट पहुंचेगी, जहां सुबह 8:30 बजे समापन होगा. नगर कीर्तन में पुष्पों से सुसज्जित सवारी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को विराजमान किया जायेगा. जबकि पांच निशानची और पांच प्यारे इसकी अगुवाई करेंगे. इस अवसर पर स्त्री सत्संग सभा, गुरुनानक सत्संग सभा कीर्तन मंडली और साध-संगत पूरे मार्ग में शबद-कीर्तन प्रस्तुत करेंगे. वहीं, 25 नवंबर की सुबह नौ से 10:30 बजे तक विशेष दीवान सजाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel