खलारी.
कोल फील्ड मजदूर यूनियन की सेंट्रल कमेटी की नयी सूची जारी कर दी गयी है. नयी कमेटी में उत्तरी कर्णपुरा (एनके) क्षेत्र से कई प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जारी सूची के अनुसार विनय सिंह मानकी को वेलफेयर बोर्ड का सदस्य, मिथलेश सिंह को वाइस प्रेसिडेंट तथा ध्वजाराम धोबी को ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी बनाया गया है. इसके साथ ही सेंट्रल कमेटी सदस्य के रूप में नंदू मेहता, अनूप कुमार रजक, रामा उरांव, इस्लाम अंसारी, सूरज प्रधान मुंडा और रमेश सिंह को स्थान दिया गया है. एनके क्षेत्र की मजबूत भागीदारी को यूनियन के लिए ऊर्जा-वर्धक बताया जा रहा है. इस निर्णय के लिए यूनियन की ओर से गिरिनाथ सिंह और राघवन रघुनंदन के प्रति आभार व्यक्त किया गया है. नयी कमेटी की घोषणा के बाद क्षेत्र के सदस्यों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं चयनित सदस्यों को बधाई देनेवालों में ध्वजाराम धोबी, अनूप कुमार रजक, सुशांत बिश्नोई, रविंदर बैठा, राजेंद्र चौहान, इस्लाम अंसारी, रामा उरांव, रमेश सिंह, अनिल जैन, विजय उरांव, दुत्तीनाथ महतो, संजय गिरी, जयमंगल सिंह आदि शामिल हैं.कोल फील्ड मजदूर यूनियन की सेंट्रल कमेटी घोषित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

