16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सब्जी मंडी में समिति व व्यापारियों की बैठक में लिये गये किसान हित में कई निर्णय

कृषि बाजार समिति से संचालित बेड़ो सब्जी मंडी में रविवार को बाजार समिति व सब्जी व्यापारी संघ की बैठक हुई.

प्रतिनिधि, बेड़ो.

कृषि बाजार समिति से संचालित बेड़ो सब्जी मंडी में रविवार को बाजार समिति व सब्जी व्यापारी संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता बाजार समिति के अध्यक्ष खद्दी उरांव ने की. बैठक में बाजार से बिचौलिया प्रथा खत्म करने, व्यापारी सीधे किसान से सब्जी खरीदने, माप तौल में हरि सब्जी जैसे मटर, फूलगोभी, बैंगन, फ्रेचबिन, सेमी, शिमला मिर्च, नेनुआ, टमाटर में वजन में ढालता (कटौती) नहीं करने का निर्णय लिया गया. साथ ही व्यापारी किसी किसान से अगर उधार में सब्जी ले भी लेता है तो एक सप्ताह के अंदर रुपये का भुगतान करना जरूरी होगा. बैठक में बाजार समिति ने स्पष्ट किया है कि व्यापारियों और किसानों के बीच के लेन-देन पर कड़ी चौकसी रखी जायेगी. बैठक में व्यापारियों में प्रेम साहू, सुनील महतो, बंटी, सुंदर साहू, रिजवान, इकबाल, इंदू सिंह, सिकंदर साहू, कुदुस, तवरेज, शकील, राजेंद्र साहू, जलो महतो, महावीर साहू, हाजी साहब, तनु, लतीब, अमित साहू, मुमताज, सुरेश, राजेंद्र, अशोक साहू, सनी गिरी, पीके गुप्ता और ओमप्रकाश पांडेय उपस्थित थे. जबकि बाजार समिति सदस्यों में रवि सिंह, शशिभूषण बड़ाइक, विष्णु बड़ाइक, एतवा तिर्की, छोटू गोप, दीपक गोप, राम बड़ाइक, मनोज उरांव, विश्वा गोप, आयुष गोप, निर्मल तिर्की, किशन बड़ाइक समेत कई सदस्य मौजूद थे.

बेड़ो, व्यापारी व किसानों के साथ बैठक करते समिति के पदधारी.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel