आज अखंड ज्योत, मंगल पाठ और चुनरी उत्सव के साथ होगा समापन
रांची. मंगसीर बदी नवमी महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को श्री राणी सती मंदिर, रातू रोड से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा रातू रोड चौक, हरमू रोड, कार्टसराय रोड, चूरूवाला चौक, जेजे रोड, जैन मंदिर, शहीद चौक, सुभाष चौक, कुंजलाल स्ट्रीट, गांधी चौक, नॉर्थ मार्केट रोड और गोशाला चौक होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची. शोभायात्रा में दादी जी की सजीव झांकी, श्री राणी सती मंदिर स्कूल के बच्चे, महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में कलश लेकर और पुरुष श्रद्धालु निशान व त्रिशूल थामे शामिल हुए. शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण दादी जी की पालकी रही, जिसे भक्तों ने कंधे पर उठाकर पूरे नगर का भ्रमण कराया. शोभायात्रा के साथ-साथ स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की सफाई गाड़ियां भी चल रही थीं, जो पूरे मार्ग में सफाई करती हुई आगे बढ़ीं. मंदिर परिसर पहुंचने पर मंदिर कमेटी के मंत्री मनोज जालान ने सभी दादी भक्तों, धार्मिक संस्थाओं और सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया. महोत्सव संयोजक विमल झुनझुनवाला और मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राम अवतार नारसरिया ने बताया कि बुधवार की सुबह सात बजे अखंड ज्योत जलायी जायेगी. इसके बाद सुबह आठ बजे से 501 सुहागन महिलाएं दादी जी का मंगल पाठ करेंगी. दोपहर एक बजे से सुंदरकांड पाठ व सवामणि प्रसाद का आयोजन होगा. शाम पांच बजे से भजन-कीर्तन और शाम 6.30 बजे से पश्चिम बंगाल, पुरुलिया की सुप्रसिद्ध भजन गायिका शीतल कटारूका द्वारा दादी जी का चुनरी उत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. रात्रि 11 बजे से एक बजे तक अष्टमी जागरण का आयोजन होगा.शोभायात्रा के सफल आयोजन में रतन लाल जालान, भानु प्रकाश जालान, सतीश तुलस्यान, प्रदीप नारसरिया, अमर पोद्दार, ओमप्रकाश छापड़िया, अक्षय हरलालका, श्रवण जालान, कमल खेतावत, अंकुर डागा, विकास अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, गुड्डू सिंघानिया, सौरभ सरावगी, राजा भालोठिया, किशन मोदी, नीरज बंका, शोभित तुलस्यान, पवन लोहिया, अभिषेक जालान समेत कई लोगों ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

