रांची. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा है कि दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने एवं मतदान के उपरांत उनकी घर वापसी की व्यवस्था पुख्ता रखी जाये. दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाये. इन मतदाताओं के मतदान के लिए बीएलओ को फिर से वेरिफिकेशन कराने का निर्देश दिया. श्री रविकुमार सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए. फॉर्म-6 से नाम जोड़ने के लिए मिले आवेदनों को लंबित नहीं रखते हुए उनका शीघ्र निष्पादन करें. एफएसटी अपने क्षेत्रों में सक्रियता से भ्रमण करते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर त्वरित कार्रवाई करें. उनको सी-विजिल ऐप पर भी अपलोड करें. श्री रविकुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वाहनों के प्रबंधन से आम नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिलों के वाहन प्रबंधन की समीक्षा कर चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थित रखें. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सर्विस वोटर का मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराया जाना है. सर्विस वोटर का शत प्रतिशत मतदान कराना उपायुक्त सुनिश्चित करायें. वोटर गाइड का वितरण कराने, रिलोकेशन वाले मतदान केंद्रों पर वाहन की पर्याप्त व्यवस्था करने का निदेश दिया. कहा कि मतगणना की भी तैयारी सुनिश्चित करें. मतगणना टेबल, राउंडवार मतगणना और पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए अलग से टेबल की व्यवस्था करें. मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने मेडिकल प्लान की जानकारी दी. मतदान केंद्रों के साथ मेडिकल टीम, एंबुलेंस व हेलीपैड टैग करने का निर्देश दिया. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने की भी व्यवस्था करें : सीइओ
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा है कि दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने एवं मतदान के उपरांत उनकी घर वापसी की व्यवस्था पुख्ता रखी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement