वरीय संवाददाता, रांची. बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के मालाबार इन्क्लेव निवासी अमृता सिंह ने घर की नौकरानी रूमी मुंडा उर्फ रोहिनी कुमारी उर्फ रूमी पर उनके घर से हीरे की अंगुठी, लॉकेट, सोने के जेवर चोरी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने नौकरानी के खिलाफ बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में अमृता सिंह ने कहा है कि हीरे के जेवर उसकी बहन अनुपमा सिंह के थे. वह अपार्टमेंट में चाैथे तल्ले पर रहती है. कुछ दिन पहले गार्ड ने कहा था कि छत की नाली से लगातार नीचे पानी बह रहा है. इसके बाद मैं घर को बाहर से लॉक कर छत पर चली गयी. बाद में प्लंबर को बुला कर पाइप ठीक कराने लगी. घर के अंदर नौकरानी रूमी मुंडा उर्फ रोहिनी कुमारी झाड़ू-पोछा का काम कर रही थी. कुछ देर बाद उसने फोन कर कहा कि दीदी जल्दी आइये, मुझे घर जाना है. वह लगातार फोन करने लगी, तो मैं घर आ गयी. नौकरानी काफी हड़बड़ी में थी. उस समय हल्की बारिश हो रही थी. कुछ दिनों बाद जब अनुपमा सिंह पार्टी में जाने के लिए गहनों की तलाश करने लगी, तो गहने नहीं मिले. अमृता सिंह ने नौकरानी पर आरोप लगाया है कि पहले भी वह एक हीरे की अंगुठी की चोरी कर चुकी है. नौकरानी ने पूछताछ में गहने चोरी की बात स्वीकार कर ली है, लेकिन वह गहने नहीं लौटा रही है. उन्होंने पुलिस से नौकरानी पर कार्रवाई करते हुए उनके गहने वापस कराने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है