रांची (मुख्य संवाददाता). झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेत्री सह राज्यसभा सांसद महुआ माजी को आर्किड अस्पताल से सोमवार को छुट्टी मिल गयी. अस्पताल में उनका इलाज 33 दिनों तक चला. उनका इलाज आर्थोपेडिक सर्जन डॉ ध्रुव पॉल और डॉ अनुभव जैन की देखरेख में किया गया. अस्पताल से छुट्टी देते वक्त डॉक्टरों ने उन्हें अभी कुछ और दिन आराम करने की सलाह दी है. वहीं, नियमित परामर्श लेने को कहा है. अस्पताल से छुट्टी देने से पहले उनके स्वास्थ्य का रिव्यू किया गया. शरीर के सभी पारामीटर सही होने पर घर भेजने का निर्णय लिया गया. यहां बता दें कि 26 फरवरी को लातेहार में एक सड़क दुर्घटना के दौरान उनको हाथ और पसली में चोट आयी थी. बायीं कलाई फ्रैक्चर हो गया था, जिसकी सर्जरी भी की गयी थी. हालांकि टूटी हुई पसली के लिए निगरानी में रखा गया था. उनके साथ उनके बहु और पुत्र भी दुर्घटनाग्रस्त हुए थे, लेकिन मामूली चोट लगने से प्राथमिक उपचार के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है