15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : माहेश्वरी समाज के विकास और उत्थान का लिया संकल्प

माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में चल रहे महेश नवमी महोत्सव का रविवार को समापन हो गया. इस मौके पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सभागार में वरिष्ठ समाज जन सम्मान, ओजस्वी प्रतिभा पुरस्कार और विशेष प्रतिभा पुरस्कार प्रदान किया गया.

रांची. माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में चल रहे महेश नवमी महोत्सव का रविवार को समापन हो गया. इस मौके पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सभागार में वरिष्ठ समाज जन सम्मान, ओजस्वी प्रतिभा पुरस्कार और विशेष प्रतिभा पुरस्कार प्रदान किया गया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सामूहिक सहभोज का भी आयोजन हुआ. वहीं माहेश्वरी भवन में जीवनसाथी का चयन, युवा और अभिभावक की सोच विषय पर सामाजिक परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के युवाओं, अभिभावकों और विचारशील लोगों ने भाग लिया. इस चर्चा का उद्देश्य आज के समय में जीवनसाथी के चयन को लेकर बदलती सोच, चुनौतियां और समाज की भूमिका को समझना था. परिचर्चा में काफी सार्थक विचार सामने आये. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक व पारिवारिक मूल्यों में गिरावट चिंता का विषय है. वक्ताओं ने समाज के उत्थान पर जोर दिया. सबने समाज का विकास करने का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम में दीपक मारु, नीरज चितलांगिया और प्रिया लाखोटिया का विशेष योगदान रहा. वहीं शाम में लक्ष्मी नारायण मंदिर सभागार में दीप प्रज्वलन व भगवान महेश के माल्यार्पण के साथ समारोह की शुरुआत हुई .

वरिष्ठ जन हुए सम्मानित

इस मौके पर वरिष्ठ सदस्यों मंजू बोड़ा, मंजू दरगड़, पुष्पा मारू, बीना साबू, कौशल्या सोमानी, परमेश्वरी देवी पचिशिया, उमाशंकर बियानी, हरि प्रसाद बियानी, कमल कुमार लाखोटिया, प्रभात महेश, कृष्ण कुमार साबू और गोपाल सोडाणी को सम्मानित किया गया. उन्हें स्मृति चिह्न, श्रीफल, धार्मिक पुस्तक, शॉल और पुष्प प्रदान किया गया. मंच संचालन विजय श्री साबु ने किया.

ओजस्वी प्रतिभा पुरस्कार दिया गया

10वीं के लिए अमीषा भाला, शौर्य बिहानी, खुशी बियानी, चैतन्य साबू , श्लोक सारंडा, ईशिका मालपानी, अदिति सोडाणी, तृप्ति चितलांगिया, केशव साबू ,नमन लाखोटिया व वर्णिका साबू और 12वीं के लिए यश्वी चितलांगिया, वेद चितलांगिया, कृष्ण लाखोटिया, युवल सोढ़ाणी व वंशिका काबरा को 90% और अधिक अंक लाने के लिए ओजस्वी प्रतिभा पुरस्कार दिया गया. वहीं गार्विक जाजू , कृष भाला, तृप्ति चितलांगिया, ऋद्धि चितलांगिया, सर्वेश साबू, डॉ प्रकाश मंत्री, डॉ रितिका लाखोटिया, डॉ प्रिया लाखोटिया, डॉ सीमा चितलांगिया, डॉ राशि मालपानी, सखी बांगड़ और दिशा माहेश्वरी को विशेष प्रतिभा पुरस्कार दिया गया. इन्हें स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिया गया. मंच संचालन कविता मंत्री ने किया .

गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ शुरू

आद्य माहेश्वरी द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ. अपनी संस्कृति, अपना त्योहार व माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति को भरतनाट्यम व नृत्य के माध्यम से दर्शाया गया. कार्यक्रम की संयोजिका सरिता चितलांगिया, ममता डागा, विनीत चितलांगिया और कुमुद लाखोटिया थीं. आद्या,वरुनिका, पाखी,मुस्कान,वत्सल, हार्दिक, काव्या, श्रुति, श्रेया, स्वाति, दिशा, चाहत,प्रिंसेस, अनिशा,काश्वी,नंदा ,परिधि,अक्षिता,काजल,पूजा आदि ने अपने नृत्य के माध्यम से खूब वाहवाही लूटी. मंच संचालन विनिता बिहानी ने किया. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel