22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में मवेशियों में लम्पी वायरस जैसे लक्षण, नमूना एकत्र करने के लिए गांवों में जायेगी टीम

Lumpy Virus Symptoms in Cattle: रांची जिले में मवेशियों में लम्पी वायरस के लक्षण देखे गये हैं. नमूना एकत्र करने के लिए अगले सप्ताह एक टीम गांवों का दौरा करेगी. जिला पशुपालन अधिकारी कवींद्र नाथ सिंह ने कहा कि जिले के विभिन्न इलाकों से लम्पी वायरस जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं.

Lumpy Virus in Cattles: झारखंड की राजधानी रांची जिले के कुछ हिस्सों में मवेशियों में लम्पी वायरस जैसे लक्षण पाये गये हैं. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. हालांकि, जिले में किसी भी पशु की मौत की सूचना नहीं है. अधिकारी ने बताया कि पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान (आईएएचपी) की एक टीम नमूने एकत्र करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी.

पशुपालन अधिकारी ने की लम्पी वायरस जैसे लक्षण की पुष्टि

जिला पशुपालन अधिकारी कवींद्र नाथ सिंह ने कहा कि जिले के विभिन्न इलाकों से लम्पी वायरस जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं, लेकिन स्थिति गंभीर नहीं है, क्योंकि लक्षणों का इलाज सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह रोग मवेशियों में मच्छरों, मक्खियों, जूं और ततैयों के काटने के साथ-साथ दूषित भोजन और पानी के माध्यम से फैलता है. इस रोग से मवेशियों को बुखार आने के साथ त्वचा पर गांठें पड़ जाती हैं, और यह घातक हो सकता है.

चान्हो और अनगड़ा में सामने आये हैं इस बीमारी के लक्षण

सिंह ने बताया कि सबसे पहले चान्हो और अनगड़ा इलाकों में इस बीमारी के लक्षण सामने आये थे, जहां अब हालात नियंत्रण में हैं. उन्होंने कहा, ‘रांची शहर के मोरहाबादी और बरियातू जैसे इलाकों से भी इस बीमारी की सूचना मिली है. मेडिकल टीम इन इलाकों का दौरा कर चुकी हैं और इलाज शुरू कर दिया गया है.’

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लम्पी वायरस की वजह से मवेशियों की त्वचार पर बनती हैं गांठें

इस संबंध में एक पशुचिकित्सक ने बताया कि इसके लक्षणों में मवेशियों की त्वचा पर 2 से 5 सेमी की गांठें, तेज बुखार, दूध उत्पादन में कमी, भूख न लगना और आंखों से पानी आना शामिल हैं.

आईएएचपी के निदेशक बोले- बीमारी फैलने की आधिकारिक सूचना नहीं

आईएएचपी के निदेशक सनत कुमार पंडित ने कहा कि उन्हें अभी तक किसी भी जिले से इस बीमारी के फैलने की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा, ‘रांची से मिली सूचनाओं का संज्ञान लेते हुए, हमने नमूने एकत्र करने के वास्ते अगले सप्ताह अपनी टीम भेजने का फैसला किया है. इन्हें पुष्टि के लिए भोपाल स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) भेजा जायेगा.’

इसे भी पढ़ें

पलायन का दंश झेलता बोकारो का चतरोचट्टी, 3 महीने में ताबूत में लौटे 5 प्रवासी श्रमिक

बीएस रेड्डी का इमोशनल कार्ड, गुरुजी को दी श्रद्धांजलि, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को व्यक्तिगत गरिमा से जोड़ा

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बीएस रेड्डी को उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए किसने किया मजबूर?

रांची के नगड़ी में झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन लगायेंगे ‘आदिवासी महादरबार’

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel