13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बीएस रेड्डी को उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए किसने किया मजबूर?

Justice B Sudarshan Reddy News : सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी ने बताया है कि उन्हें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मजबूर किया गया. आखिर किसने किया मजबूर. झारखंड की राजधानी रांची के दौरे पर शनिवार को आये जस्टिस बालकृष्ण सुदर्शन रेड्डी ने गुरुजी को श्रद्धांजलि देने के अलावा और किन-किन विषयों पर बात की, यहां पढ़ें.

Justice B Sudarshan Reddy News: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सभी राज्यों और सभी पार्टियों के लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों से वोट देने की अपील कर रहे हैं. इसी सिलसिले में जस्टिस बीएस रेड्डी शनिवार (30 अगस्त) को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों को भी संबोधित किया. जस्टिस रेड्डी ने पत्रकारों को बताया कि आखिर उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए उन्हें किसने मजबूर किया.

दिशोम गुरु के आंदोलन और हेमंत सोरेन के जेल जाने की वजह पर भी की बात

जस्टिस बीएस रेड्डी ने पत्रकारों के सवाल लेने से पहले अपने बारे में, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बारे में, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरप्तारी के बारे में बात की. उन्होंने देश के संविधान की बात की. संविधान में केंद्र और राज्य सरकारों को मिले अधिकार की बात की. साथ ही यह भी बताया कि उन्हें उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए किसने मजबूर किया.

Justice B Sudarshan Reddy News: 2007 से 2011 तक सुप्रीम कोर्ट के जज रहे बीएस रेड्डी

वर्ष 2007 से वर्ष 2011 तक सुप्रीम कोर्ट के जज रहे बुचीरेड्डी सुदर्शन रेड्डी को कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्षी गठबंधन इंडिया (इंडयन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) ने उन्हें अपना साझा उम्मीदवार बनाया है. इस गठबंधन के सभी दलों का समर्थन उन्हें प्राप्त है. जस्टिस बीएस रेड्डी कहते हैं कि वह सभी दलों के लोगों से अपील करेंगे कि वे उनके (जस्टिस रेड्डी के) पक्ष में मतदान करें. इसलिए वह झारखंड आये हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संविधान ने सबकी सीमा तय की है – जस्टिस रेड्डी

जस्टिस रेड्डी ने कहा कि भारत के जो आज हालात हैं सभी देख रहे हैं. अगर आपका पास बहुत है, तो आप कुछ भी करेंगे, ऐसा नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि संविधान ने सीमाएं भी बतायीं हैं. राज्यों की अलग सीमा है. केंद्र सरकार के काम करने की अपनी सीमा है. इसलिए कोई मनमानी नहीं कर सकता.

जस्टिस रेड्डी की अंतरात्मा ने किया चुनाव लड़ने को मजबूर

जस्टिस रेड्डी ने बताया कि संविधान के साथ उनकी यात्रा 1971 में शुरू हुई थी. यह यात्रा आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि वह उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए मजबूर हुए. किसी पार्टी ने उन्हें मजबूर नहीं किया. विपक्षी दलों ने जब उनके उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा, तो उनकी अंतरात्मा ने यह चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया. इसलिए वह चुनाव लड़ रहे हैं. सांसदों से वोट मांग रहे हैं.

झारखंड के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण से है रेड्डी का मुकाबला

सत्ताधारी गठबंधन एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस) ने झारखंड के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर 2025 को होगा. इस दिन दक्षिण भारत के दिग्गज राजनेता सीपी राधाकृष्णन और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बुचीरेड्डी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है. उसी दिन शाम में फैसला आ जायेगा कि जगदीप धनखड़ की जगह उपराष्ट्रपति के पद पर कौन बैठेगा. सीपी राधाकृष्णन या जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी.

इसे भी पढ़ें

बीएस रेड्डी का इमोशनल कार्ड, गुरुजी को दी श्रद्धांजलि, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को व्यक्तिगत गरिमा से जोड़ा

RIMS 2 विवाद: किसानों पर FIR से भड़के चंपाई सोरेन, बोले- आदिवासी विरोधी है सरकार

Karma Puja Mehndi Design: यहां देखिए एक से बढ़कर एक लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन कलेक्शन

Maiya Samman Yojana: करम पूजा से पहले आयेगी अगस्त माह की राशि, निर्देश जारी

Murder News: झारखंड में बेरहम पति ने की पत्नी की हत्या, शव को घर में ही दफनाया, ऐसे खुला राज

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel