Murder News: भंडरा (लोहरदगा)-पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को अपने घर में ही दफना दिया. कुछ दिनों तक पत्नी का पता नहीं चलने पर गांव वालों को शक हुआ तो ग्रामीणों ने उसके घर का निरीक्षण किया तो घर के अंदर खुदाई की गयी नयी मिट्टी देखी. इसी शक पर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पंचायत के मुखिया को दी फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस द्वारा जांच करने पर रघु उरांव द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर घर में दफनाने का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
भंडारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का सत्यापन किया गया. इसमें रघु राव के द्वारा अपनी पत्नी फुलो उरांव उर्फ पगली की हत्या कर दी गयी थी. घटना के सत्यापन होने के बाद मजिस्ट्रेट बीडीओ प्रतिमा कुमारी की उपस्थिति में जमीन में गाड़े हुए शव को बाहर निकाल गया. शव का निरीक्षण फॉरेंसिक टीम द्वारा भी किया गया.
ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट ने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव समेत 4 अफसरों पर लगाया 25-25 हजार का जुर्माना, दिया ये आदेश
गला दबाकर की पत्नी की हत्या-पुलिस
इस संबंध में भंडरा थाने में रघु उरांव के खिलाफ कांड संख्या 60 /2025, यू एस 103(1) 238 बीएनएस दर्ज किया गया है. भंडरा पुलिस के द्वारा रघु उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का मानना है कि शव क्षत-विक्षत है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि फुलो की हत्या गला दबाकर की गयी है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा पर अब चलेगा ट्रायल, हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
ये भी पढ़ें: चर्म रोग से बचाव के लिए किन बातों पर दें ध्यान? प्रभात खबर ऑनलाइन मेडिकल काउंसेलिंग में लोगों ने पूछे सवाल

