Liquor Sale On Holi 2025: रांची-झारखंड में इस वर्ष होली में रिकॉर्ड शराब की बिक्री का अनुमान है. इस वर्ष यह 100 करोड़ के पार जाने की संभावना है. पिछले वर्ष होली के मौके पर तीन दिनों में लगभग 92 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी. वर्ष 2023 में लगभग 70 करोड़ की शराब की बिक्री राज्य में हुई थी. पिछले वर्ष सबसे अधिक शराब की बिक्री रांची में हुई थी. रांची में लगभग 13 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी. इसके बाद धनबाद और हजारीबाग में सबसे अधिक बिक्री हुई है. इस वर्ष भी इन जिलों में सबसे अधिक शराब बिक्री का अनुमान है.
अवैध शराब की बिक्री पर रोक का निर्देश
झारखंड में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लेकर भी सभी जिलों को लगातार दिशा-निर्देश दिया जा रहा है. इसे लेकर जिला स्तर पर लगातार छापामारी की जा रही है. हाल के दिनों में जिलों में अवैध शराब भी पकड़ी गयी है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ
2700 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य
एमआरपी से अधिक रेट पर शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए भी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में शराब से लगभग 2700 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: झारखंड की इकलौती लिस्टेड कंपनी की कहानी: जहां कहीं कोई सोच नहीं सकता, उस गांव में कैसे पहुंचा म्यूचुअल फंड
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:खुलेआम एडल्ट कंटेंट को बढ़ावा दे रहे हैं X-Insta-YT जैसे घर–घर में घुसे मोबाइल ऐप, क्या हुआ कि इतना नीचे गिर गया स्तर?
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Shahzadi Case Dubai: दुबई में शहजादी को कैसे दिया गया मृत्युदंड, फांसी या फिर कुछ और?