मांडर.
रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने आउटरीच अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड के बिसाहाखटंगा गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. एलएडीसी सहायक स्वीकृति विनाया ने ग्रामीणों को झालसा के प्रोजेक्ट समेत जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची से मिलनेवाली कानूनी सहायता व सुविधाओं की जानकारी दी. साथ ही डायन-बिसाही, नशा उन्मूलन, बाल विवाह, बाल श्रम व आगामी 10 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बताया. पीएलवी सोनी कुमारी और बिनिता कुमारी ने कहा कि न्यायालय में कोई भी वाद लंबित है तो राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन अपने वादों का निबटारा करा सकते हैं. राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक सुलहनीय मामले, दीवानी से संबंधित मामले, श्रम से संबंधित वाद, वैवाहिक वाद, पारिवारिक वाद, उत्पाद से संबंधित मामले, चेक बाउंस के मामले, वन विभाग के मामले, बिजली से संबंधित मामले, ट्रैफिक चालान से संबंधित मामले, भूमि अधिग्रहण, मोटरयान, माप-तौल से संबंधित वाद व वैवाहिक से संबंधित मामलों का निबटारा किया जा सकता है. मौके पर लोगों के बीच कानूनी पुस्तिका व पम्पलेट का भी वितरण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है