प्रतिनिधि, बेड़ो.
एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भवन निर्माण योजना का शिलान्यास किया. 10 कमरों का निर्माण शिक्षा परियोजना विभाग से 62 लाख 30 हजार रुपये की लागत से किया जायेगा. विद्यालय में छात्रों की बढ़ती संख्या और भवन की कमी को देखते हुए अतिरिक्त कमरे का निर्माण नौ महीने में किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है. सफलता पाने के लिए छात्रों को अपने अंदर पढ़ने की भूख जगानी होगी. तभी आप लक्ष्य पा सकते है. अब कमरे की कमी की वजह से किसी भी छात्र का नामांकन नहीं रुकेगा. स्वागत भाषण प्राचार्य हेनरिएता मिंज ने किया. संचालन अजय कुमार लकड़ा ने किया. मौके पर बीडीओ राहुल उरांव, सीओ प्रताप मिंज, जिप सदस्य बेरोनिका उरांव, उप प्रमुख मोदसीर हक, प्रो करमा उरांव, मुखिया सुशांति भगत, बीपीओ संजय तिर्की आदि मौजूद थे.बेड़ो, स्कूल परिसर में भवन निर्माण का शिलान्यास करती मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है