19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कारखाने की 50 फीट ऊंची छत से गिरा मजदूर, मौत

थाना क्षेत्र में संचालित एसएनएल बियरिंग्स कंपनी लिमिटेड भवन की छत से गिरकर मजदूर सलीम अंसारी (33) की मौत हो गयी

प्रतिनिधि, रातू.

थाना क्षेत्र में संचालित एसएनएल बियरिंग्स कंपनी लिमिटेड भवन की छत से गिरकर मजदूर सलीम अंसारी (33) की मौत हो गयी. वह पिठोरिया के सिरांगों गांव का निवासी शफीक अंसारी का पुत्र था. सलीम काम के दौरान 50 फीट ऊंचे छत से एस्बेस्टस पर गिरा, जिससे एस्बेस्टस टूट गया और मजदूर सीधे मशीन पर गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. कंपनी प्रबंधन व ठेकेदार ने सलीम को घायल बताकर प्राइवेट एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारी जुल्फिकार अली ने प्रबंधन व ठेकेदार की ओर साक्ष्य मिटाने पर फटकार लगायी. गौरतलब हो कि मजदूर की मौत के बाद दुर्घटनास्थल पर पड़े खून के धब्बे को पानी से साफ कर दिया गया था. थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने कंपनी के सीनियर मैनेजर (पर्सनल) डीके सिंह से हादसे की जानकारी ली. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. मामले में मृतक के भाई शरफराज अंसारी ने रातू थाने में यूडी केस दर्ज कराया है. पत्नी को 10 लाख और नौकरी : हादसे के बाद परिजन और ग्रामीणों का गुस्सा उबाल पर था. देखते-ही-देखते सैकड़ों की भीड़ जमा हो गयी. प्रखंड अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष अताउल्लाह अंसारी की अगुआई में लोगों ने मैनेजर से मिलकर मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा व पत्नी अफसाना खातून को कंपनी में नौकरी देने की मांग की. डीके सिंह ने कारखाने की मालकिन एचएस जावेरी से दूरभाष पर बात की. इसके बाद श्री सिंह ने मृतक की विधवा को 10 लाख का चेक और कंपनी में नौकरी देने की घोषणा की.

असुरक्षित हैं कंपनी के कामगार :

वर्षों से संचालित एसएनएल बियरिंग कंपनी लिमिटेड में स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा का अभाव है. मजदूर भगवान भरोसे कार्य करते हैं. कंपनी में न तो फर्स्ट एड की सुविधा है और न ही एंबुलेंस. शनिवार को दुर्घटना में जिस मजदूर की मौत हुई, उसको सही समय पर इलाज की सुविधा मिल जाती तो उसकी जान बचायी जा सकती थी. प्रबंधन के लोग मजदूर का इलाज कराने के बजाय मामले की लीपापोती में जुटे थे.

कंपनी की कोई गलती नहीं :

कंपनी के एचआर दिनेश सिंह ने कहा कि मजदूर को कॉन्ट्रेक्टर के द्वारा लाया गया था. उसकी मौत में कंपनी का कोई गलती नहीं है. मजदूर की सुरक्षा का जिम्मा कॉन्ट्रेक्टर का था. फिर भी हम मजदूर के परिवार के साथ हैं.

रातू स्थित एसएनएल बियरिंग्स कंपनी में दुर्घटना

पिठोरिया के सिरांगो का निवासी था सलीम अंसारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel