रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव एल खियांग्ते को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का नया अध्यक्ष बनाया गया है. राज्य सरकार की अनुशंसा के बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने श्री खियांग्ते की नियुक्ति पर मुहर लगायी. राज्यपाल ने आशा व्यक्त की है कि अब राज्य में नियुक्ति प्रक्रिया तेज होगी तथा आयोग द्वारा सभी परीक्षाओं का संचालन निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप समयबद्ध और सुचारू रूप से हो सकेगा. साथ ही आयोग की कार्यप्रणाली में गति एवं पारदर्शिता आयेगी.
सूचना मिली है, लेकिन अभी आइजोल में हूं
जेपीएससी अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा के बाद श्री खियांग्ते ने प्रभात खबर से कहा कि उन्हें अध्यक्ष बनाये जाने की सूचना मिली है. सेवानिवृत्ति के बाद वे अपने घर आइजोल (मिजोरम) आ गये हैं. अधिसूचना जारी होने पर वे रांची पहुंचेंगे व योगदान करेंगे.22 अगस्त 2024 से खाली था पद
जेपीएससी में डॉ मेरी निलिमा केरकेट्टा का कार्यकाल 22 अगस्त 2024 को समाप्त होने के बाद से यह पद खाली था. आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति छह वर्ष या फिर उम्र सीमा 62 वर्ष (जो पहले हो) के तहत होती है. इस आधार पर उम्रसीमा 62 वर्ष पूरे होने पर श्री खियांग्ते आयोग में बतौर अध्यक्ष 25 अक्तूबर 2026 तक रह पायेंगे. अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने के कारण कई नियुक्तियां फंस गयी थीं. इसे लेकर छात्र संगठनों व अभ्यर्थियों ने आंदोलन भी किया. धरना-प्रदर्शन सहित जेपीएससी का श्राद्धकर्म, सरकार का पुतला दहन, एक्स पर डिजिटल अभियान जैसे आंदोलन चलाये गये. आयोग में वर्तमान में तीन सदस्य प्रो अजिता भट्टाचार्या, प्रो अनिमा हांसदा व डॉ जमाल अहमद हैं.एल खियांग्ते का संक्षिप्त परिचय
एल खियांग्ते 1988 बैच के झारखंड कैडर के आइएएस हैं. इनका जन्म मिजोरम में 26 अक्तूबर 1964 को हुआ था. इतिहास विषय से स्नातक करनेवाले तथा ट्राइबल कम्यूनिटी से आनेवाले श्री खियांग्ते छह दिसंबर 2023 को झारखंड के 24वें मुख्य सचिव बने और इस पद से 31 अक्तूबर 2024 को सेवानिवृत्त हुए. ये संयुक्त बिहार में एडीएम के बाद बक्सर के डीएम भी रहे. झारखंड में ये आदिवासी कल्याण आयुक्त, आदिवासी कल्याण सचिव, भवन निर्माण सचिव, पंचायती राज, एनआरइपी, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग में सचिव के साथ-साथ झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के परीक्षा नियंत्रक, एटीआइ के महानिदेशक भी रहे. वर्ष 2018 से 2020 तक सीइओ भी रहे.प्रमुख नियुक्तियां, जिस पर तत्काल निर्णय लिये जाने हैं
(1) 342 पदों के लिए 11वीं, 12वीं व 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट व इंटरव्यू(2) सीडीपीओ के 64 पदों पर नियुक्ति के लिए पीटी का रिजल्ट(3) फूड सेफ्टी के 56 पदों पर नियुक्ति के लिए रिजल्ट(4) 138 पदों पर सिविल जज जूनियर की नियुक्ति रिजल्ट(5) विवि में 24 अधिकारियों की नियुक्ति इंटरव्यू(6) 256 मेडिकल अफसर, 167 होम्योपैथिक डॉक्टर व 207 आयुर्वेदिक डॉक्टर व 78 यूनानी डॉक्टर की नियुक्ति(7) मेडिकल कॉलेजों में 44 शिक्षकों की नियुक्ति(8) विवि व कॉलेजों में 2404 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति(9) असिस्टेंट प्रोफेसर/पीएचडी प्रवेश के लिए झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) का आयोजन(10) 170 झारखंड वन क्षेत्र पदाधिकारी की नियुक्ति(11) 78 सहायक वन संरक्षक की नियुक्ति(12) प्लस टू स्कूलों में 39 प्राचार्य की नियुक्ति(13) 836 स्पेशलिस्ट डॉक्टर नियुक्ति(14) 55 दंत चिकित्सक नियुक्ति(15) बीएयू में शिक्षकों व अधिकारियों की नियुक्ति(16) उच्च शिक्षा, पशुपालन निदेशक की नियुक्तिडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है